
सहारा इंडिया परिवार के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला अतिथि गृह में दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर से मुलाकात कर सहारा सेबी विवाद से उत्पन्न पीड़ा को अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा.
उक्त अवसर पर लहेरियासराय रीजनल वर्कर रविशंकर रजनीश तथा मिथिलांचल रीजनल वर्कर रतन कुमार कन्हैया ने सांसद को पाग चादर से सम्मानित करते हुए विस्तार पूर्वक संस्थागत समस्याओं को रखा।
ज्ञापन में जानकारी देते हुए बताया गया है कि सहारा सेबी विवाद के कारण हम जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं दे पा रहे हैं क्योंकि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार संस्था के समस्त प्रॉपर्टी पर एंबार्गो लगा है जिसके कारण संस्थागत प्रॉपर्टी के बेचने या गिरवी रखने पर समस्त रुपया सहारा सेबी रिफंड खाते में चला जाएगा इससे जमाकर्ताओं का एक रुपए का भुगतान नहीं हो सकता।
कार्यकर्ताओं ने सांसद से अनुरोध किया कि अपने अस्तर से पहल कर संसद व सरकार में सहारा सेबी विवाद को समाप्त करवावे, जिससे समस्त सम्मानित जमा करता एवं कार्यकर्ताओं को राहत मिले व उनका भुगतान हो सके।

सांसद गोपाल जी ठाकुर ने आश्वस्त देते हुए कार्यकर्ताओं को कहा कि वे अपने स्तर से माननीय वित्त मंत्री ,प्रधानमंत्री व संबंधित विभाग के मंत्रियों के साथ साथ संसदीय कमेटी तक समस्या के समाधान हेतु पहल करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मिथिलांचल रीजनल सलाहकार सुरेश सहनी, लहेरियासराय सेक्टर वर्कर सुधीर कुमार झा, दोनार सेक्टर वर्कर केदार प्रसाद, केवटी सेक्टर वर्कर राम विवेक सिंह, लहेरियासराय सेक्टर सलाहकार प्रभास रंजन, फिल्ड वरिष्ठ जेपी गुप्ता, समीर सिन्हा, केवटी फील्ड वरिष्ठ यदुवीर यादव, सुरहाचट्टी फ्रेंचाइजी प्रबंधक अनुपम किशोर, फ्रेंचाइजी प्रबंधक विनय कुमार सिन्हा, अवधेश कुमर, सुरहाचट्टी फिल्ड वरिष्ठ तपेश्वर कुमार झा, महिला कार्यकर्ता रुनझुन देवी ,विनीता देवी समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel