समस्तीपुर रेल मंडल में माह फरवरी, 2022 में सेवानिवृत हो रहे 48 कर्मियों के बीच ₹ 14.436 करोड़ समापक राशि वितरित
समस्तीपुर।
समस्तीपुर रेल मंडल में फरवरी, 2022 में कुल 48 रेलकर्मी दिनांक 28.02.2022 को रेल सेवा से सेवानिवृत हुए। कोरोना महामारी के संक्रमण के नयाचार अनुपालन शीर्ष पर मूवमेन्ट तथा सामाजिक दूरी को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से विडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सेवानिवृति कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था।
यूनियन की माँग तथा कोराना संक्रमण के घटते फैलाव शीर्ष पर फरवरी, 2022 से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों का पूर्व की भाँति सेवानिवृति का भौतिक कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक/समस्तीपुर, श्री आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में दिनांक 28.02.2022 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, समस्तीपुर स्थित मंथन सभागार में किया गया।
रेलवे बोर्ड के go green initiative के अन्तर्गत पेपरलेस कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी कर्मचारियों को HRMS MODULE के माध्यम से सेवानिवृत किये जाने का निर्णय लिया गया था। इन निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए दिनांक 28.02.2022 को समस्तीपुर मंडल से सेवानिवृत होने वाले सभी 48 कर्मियों के समापक भुगतान के सभी मामले HRMS MODULE के माध्यम से निष्पादित किये गये हैं।
इस मंडल के सभी कर्मचारियों को पेंशन भुगतान हेतु e-PPO जारी किया जा चुका है, जिसकी प्रति भी उन्हें उपलब्ध करा दी गई है। e-PPO जारी होने से अब सेवानिवृत रेलकर्मियों को पेंशन का भुगतान सेवानिवृति के अगले माह से ही प्रारम्भ हो जायेगा। साथ ही, सेवानिवृत्त हो रहे सभी कर्मियों को उनके सेवा पुस्तिका की छायाप्रति भी उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि भविष्य में सेवा संबंधी विवादों के निस्तारण में सम्यक पारदर्षिता बनी रहे।
समापक भुगतान की राशि लेखा विभाग के द्वारा NEFT/RTGS के माध्यम से सीधे सेवानिवृत कर्मियों के बैंक खातों में भेजा जा रहा है। इसके अतिरिक्त सेवानिवृत हो रहे सभी 48 रेलकर्मियों के लंबी रेल सेवा से जुड़े उनके अनुभवों को भी रेल मंत्रालय द्वारा संचालित अनुभव पोर्टल पर अपलोड किया गया है।
इस सेवानिवृति शीर्ष पर कुल ₹ 13.779 करोड़ सामान्य समापक भुगतान पर तथा 03 असामान्य मामलों के निष्पादन शीर्ष पर कुल ₹ 0.657 करोड़ की राशि यानि कुल ₹ 14.436 करोड़ की राशि संबंधित बैंक के माघ्यम से भुगतान की जा रही है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel