CALL NOW 9999807927 & 7737437982
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

सानिया मिर्जा बनेंगी देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट!

UP की सानिया मिर्जा भारत की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनेंगी. इस खबर के बाद IAF ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया है कि Air Force में Fighter Pilot कैसे बनते हैं.यानी मंजिल अभी दूर है.

उत्तर प्रदेश की सानिया मिर्जा भारत की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट बनने वाली हैं. Sania Mirza यूपी के मिर्जापुर की रहने वाली हैं. एक टीवी मैकेनिक की बेटी, जिसने NDA Exam पास कर लिया है. जब से यूपीएससी ने एनडीए का रिजल्ट जारी किया है, तब से हर तरफ ये रिपोर्ट फैल रही है कि यूपी की सानिया मिर्जा भारत की First Muslim Women Fighter Pilot बन गई हैं. इसपर अब भारतीय वायुसेना ने स्पष्टीकरण दिया है. एयरफोर्स ने वो जरूरी जानकारी दी जो खबरों में नहीं थी. IAF ने फाइटर पायलट बनने का पूरा प्रॉसेस बताया है.

सानिया ने NDA क्लियर कर लिया है और एकेडमी के फाइटर पायलट स्ट्रीम के लिए सेलेक्ट हो गई है. लेकिन मंजिल अभी दूर है. वो IAF Fighter Pilot बनेगी या नहीं, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि वो एकेडमी के सभी कोर्स, ट्रेनिंग और एग्जाम सफलतापूर्वक पूरे कर पाती है या नहीं.

IAF Fighter Pilot कैसे बनते हैं?

सानिया की खबर के बाद Indian Air Force ने एक बयान जारी किया है. इसमें बताया गया है कि वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर कमीशन पाने के लिए एक कैंडिडेट को चार साल लगते हैं. इन 4 वर्षों में कैंडिडेट को फ्लाईंग ब्रांच की ट्रेनिंग पूरी करनी होती है.

आईएएफ प्रवक्ता ने बताया कि ‘एनडीए ज्वाइन करने वाले IAF Cadet (फ्लाईंग ब्रांच) को अपने बाकी कोर्समेट्स (आर्मी और नेवी) के साथ पहले 3 साल की कंबाइंड ट्रेनिंग करनी होती है. क्योंकि नेशनल डिफेंस एकेडमी का उद्देश्य तीनों सेवाओं में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है. इस दौरान पास आउट होने से पहले आखिरी के 6 महीने में फ्लाईंग की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है.’

एयरफोर्स ने अपने बयान में कहा कि ‘इस युवा महिला (सानिया मिर्जा) को NDA IAF Flying Branch ज्वाइन करने के निर्देश मिले हैं, लेकिन उसे वायुसेना में पायलट के पद पर कमीशन पाने में 4 साल लगेंगे. इस दौरान उसे फ्लाईंग ब्रांच के लिए जरूरी ट्रेनिंग पूरी करनी होगी, Fighter Pilot के लिए जरूरी मेरिट हासिल करनी होगी.’ एयरफोर्स ने सानिया को उसके भविष्य के लिए दुआएं दी हैं और उसका हर सपना पूरा होने की कामना की है.

Previous Post: भारत सरकार की मंजूरी के बाद अब CoWIN पोर्टल में शामिल होगी Nasal वैक्सीन


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

भारत सरकार की मंजूरी के बाद अब CoWIN पोर्टल में शामिल होगी Nasal वैक्सीन

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button