शनिवार को जिला परिषद सभागार में हायाघाट प्रखंड के 17 नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई
शनिवार को जिला परिषद सभागार में हायाघाट प्रखंड के 17 नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, तदुपरांत चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की गई। प्रखंड प्रमुख पद पर पौराम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सीता देवी व उप प्रमुख पद पर चंदन पट्टी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पूजा देवी चुनी गई।
प्रमुख के चुनाव में मकसूदपुर निवासी शिव शंकर प्रसाद सिंह की पत्नी सीता देवी को 12 मत मिला वहीं आनन्दपुर निवासी रंजीत पासवान की पत्नी गंगा देवी को 4 मत मिला।
वहीं उप प्रमुख पद पर हाजीपुर गौशलावर निवासी संजय सहनी की पत्नी पूजा देवी को 10 मत मिला ,जिनके प्रतिद्वन्दी मल्हिपट्टी उत्तरी के पंचायत समिति सदस्य आरती देवी को 5 मत मिले।प्रमुख सीता देवी के जीत पर उनके पुत्र सह जदयू नेता विकास सिंह, नित्यानंद राय, लोजपा नेता डॉ शाहनवाज अहमद कैफी, अच्युतानंद चौधरी आदि ने बधाई दी।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram