सपा के वादे पर भड़क गए बीजेपी नेता – आसमान से चांद लाने का वादा भी कर सकते हैं अखिलेश यादव
सपा के वादे पर बीजेपी प्रवक्ता ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि हताशा में आसमान से तारा तोड़कर लाने का वादा भी कर सकते हैं।
सपा के वादे पर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम वक्त बचा है। पार्टियां वोटरों को लुभाने की हर संभव कोशिश कर रही हैं। पिछले दिनों समाजावादी के मुखिया अखिलेश यादव ने 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था और अब एक और बड़ा एलान करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम पुरानी पेंशन व्यवस्था शुरू करेंगे! चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करने पर बीजेपी ने सपा पर तंज कसा है।
न्यूज़24 चैनल के एक कार्यक्रम में शामिल बीजेपी प्रवक्ता से जब एंकर ने सवाल पूछा कि क्या पेंशन अब टेंशन देने लगी है? बीजेपी प्रवक्ता ने जवाब में कहा कि “अखिलेश यादव आज ऐसी हताशा में हैं कि 2012 से लेकर 2017 तक जब उनकी सरकार थी तो उन्होंने क्या किया, ये जनता जरूर देखेगी। सच्चाई तो ये है कि समाजवादी पेंशन के नाम पर 300 रूपये की राशि जारी करते थे, बीजेपी सरकार आने पर जब जांच की गई तो उसमें से साढ़े चार लाख लोग अपात्र पाए गए। 44 हजार लोग मर चुके थे, जिनके नाम पर भी पेशन जा रही थी। दस अरब से ज्यादा का घोटाला समाजवादी पार्टी ने किया था।
बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि आज अखिलेश यादव जी फ्री बिजली का ऐलान कर रहे हैं। जब उत्तर प्रदेश में सरकार थी तो दिन और रात की पारी से लाइट आती थी। सपा प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि जो 300 यूनिट बिजली की सप्लाई भी नहीं कर पाता था, वो आज फ्री बिजली देने की बात कर रहा है।
सपा पर हमला करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव की ये हवा हवाई घोषणाएं इसीलिए हैं कि किसी भी तरह से सत्ता हासिल की जाए। आसमान से तारे तोड़ लाएं, कहिये तो चांद आपके सामने प्रस्तुत कर दें। इस तरह की कोई भी घोषणाएं अखिलेश यादव जी कर सकते हैं।
बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर यश भारती सम्मान, जिला स्तर पर नगर भारती सम्मान भी शुरु करने का ऐलान किया। समाजसेवियों, साहित्यकारों, पत्रकारों, नौकरी और कारोबिरायों, डॉक्टर, इंजीनियर जैसे अन्य लोगों को भी राज्य और नगर स्तर पर सम्मान पत्र दिए जाने की घोषणा भी अखिलेश यादव ने की है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel