11 नवंबर को महा सम्मेलन में भाग लेंगे सरपंच
दरभंगा सदर प्रखंड मुख्यालय के प्रशिक्षण भवन में शनिवार को महासम्मेलन की तैयारी को लेकर सरपंच संघ की बैठक सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष फैज मोहम्मद अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में 11 नवंबर 2022 को पटना में जो बिहार प्रदेश सरपंच संघ का महासम्मेलन होने जा रहा है।
जिसमें सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। विभिन्न पंचायत के सरपंच उपस्थित हुए और अपना अपना विचार व्यक्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पंचायत से सरपंच, पंच, सचिव, एवं न्याय मित्र अपने अपने साधन से जाएंगे और बिहार के पटना महासम्मेलन को सफल बनाएंगे।
वही बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रखंड अध्यक्ष फैज मोहम्मद ने बताया कि सरपंच जिस तरीका से न्याय के लिए कार्य कर रहे हैं उस प्रकार से मानदेय नहीं मिल पाता है। पंचायत में जो भी घटना, दुर्घटना ,आपसी विवाद सहित जमीनी संबंधित विवाद होता है तो सरपंच उसमें दिन भर समय बैतीत हो जाता है।
इसको लेकर सरकार को ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं कि सरपंच को एक सम्मान पूर्वक मानदेय दिया जाय। बैठक में छोटाई पट्टी सरपंच सत्येंद्र कुमार सिंह ,बासुदेवपुर ललिता देवी,खुटवारा से प्रीति देवी,सोनकी से मुन्नी देवी, अदलपुर से दिनेश यादव,नैनाघाट से सतीश कुमार राय, भालपट्टी से मो ओवैद आलम नादफ, बिजुली से हाजरा खातून, बलहा से संतोष कुमार राम, बैठक में उपस्थित रहे।
Previous Post : 166 चलन्त दिव्यांगजन को मिलेगी बैट्री चालित ट्राईसाईकिल
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel