
डीएमसीएच बचाओ दरभंगा एम्स बनाओ
दरभंगा एम्स के निर्माण हेतु शोभन के निकट एन एच 57 के बगल में 200 एकड़ में फैले गैरमजरूआ आम जमीन के 90% भाग में घर बनाकर रहने संबंधी रिपोर्ट झूठ एवं भ्रामक — उमेश राय
प्रस्तावित स्थल हरित क्षेत्र एवं वहां एक भी घर नहीं है । दरभंगा एम्स के निर्माण हेतु मौजा बलिया ,अंचल बहादुरपुर ,दरभंगा में एन एच 57 के किनारे 200 एकड़ में फैले सरकारी गैर मजरूआ आम जमीन के 90% भाग में लोगों द्वारा घर बनाकर रहने संबंधी दरभंगा एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ माधवानंद कार की रिपोर्ट को दिए रिपोर्ट को अभियान समिति, डीएमसीएच बचाओ दरभंगा एम्स बनाओ , नागरिक समाज , दरभंगा के संयोजक उमेश राय ने कड़ा प्रतिवाद किया है। उन्होंने कहा है कि एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ माधवानंद कार की रिपोर्ट झूठ का पुलिंदा है ,गैर जिम्मेदाराना एवं भ्रामक है।

उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि यदि प्रस्तावित भूखंड में एक भी घर हो तो मैं अपने सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे और संपूर्ण नागरिक समाज से माफी मांगेंगे । उन्होंने कहा उक्त भूखंड बिल्कुल हरित क्षेत्र है और वहां कोई बसावट नहीं है।
उन्होंने कहा कि यदि उक्त स्थल पर दरभंगा एम्स के लिए सबसे उपयुक्त भूखंड बिल्कुल हरित क्षेत्र है और वहां कोई बसावट नहीं है । उन्होंने कहा कि उक्त स्थल दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए सबसे उपयुक्त है, क्योंकि वहां यातायात की शुगम उपलब्धता के साथ ही नए क्षेत्रों में विकास का अवसर मिलेगा और समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा।
Previous Post: Ankit Gupta Hotel Video: कौन है अंकित गुप्ता के होटल बेड पर बैठी मिस्ट्री गर्ल?
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel