स्वयं सहायता समूह पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिए नाबार्ड ने आयोजित की जागरूकता कार्यशाला
स्वयं सहायता समूह : दिनांक 17 जनवरी 2022 को देकुली, बहादुरपुर प्रखण्ड में नाबार्ड द्वारा स्वयं सहायता समूहो के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री अजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे। मौके पर ग्रामीण युवा सेवा केंद्र के सचिव श्री संतोष कुमार, सत्यम शिवम किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, निदेशक मण्डल के सदस्य, मखाना मिथिला उत्पादक कंपनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूहो के 40 ग्रुप लीडर और सदस्य उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक श्रीमति आकांक्षा ने बताया कि स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारिओं के जागरूकता को बढाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। समूह के कार्यकलापों, रख रखाव, बैंक खाता संबंधित जानकारी तथा आजीविका सृजन के विषय में विस्तृत चर्चा की गई और बैंको से यह अनुरोध किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को ऋण देते वक्त आजीविका सृजन के प्रेरित करें ताकि महिलाओं के आय में वृद्धि हो सके।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाएं स्वयं सहायता समूह के साथ साथ नाबार्ड द्वारा संवर्धित सत्यम शिवम किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड की सदस्य हैं तथा सत्तू, बेसन, बड़ी, पापड़, आचार, इत्यादि बनाती हैं और उसका विपणन खुले बाज़ार तथा हमारे किसान उत्पादक कंपनी के माध्यम से करती है । उन्होने बताया की लगभग सभी महिलाएं जीविका से जुड़ी हुई है और सबको बैंको द्वारा ऋण प्रदान किया जा रहा हैं।
उन्होने उपस्थित महिलाओं से अनुरोध किया कि उस ऋण का उपयोग आजीविका सृजन के लिए भी करें और जो काम कर रही हैं उसके स्तर को बढ़ाए। साथ ही उन्होने समय पर ऋण वापसी के लिए भी महिलाओं को प्रेरित किया। श्री अजय कुमार सिन्हा, एल डी एम, दरभंगा ने भी नाबार्ड तथा सत्यम शिवम किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के काम की सराहना की और आभार व्यक्त किया कि किसान उत्पादक कंपनी ग्रामीण महिलाओं को घर पर ही रोजगार का अवसर दे रहा हैं।
यह उन्होने बताया कि महिलाएं ऋण वापसी में ज़्यादा ईमानदार हैं और अगर वो समय पर बैंक का पैसा वापस करती हैं तो उन्हे और अधिक ऋण प्रदान किया जा सकता हैं जिससे वो अपने काम का स्तर और बढ़ा सकती हैं।
उन्होने बताया कि प्रखण्ड स्तर की बैठक में वो बैंको से अपील करेंगे कि जिन महिलाओं को अपने कार्य को बड़े पैमाने पर ले जाना हैं उन्हें मुद्रा या बैंक कि अन्य योजना के तहत ऋण मुहैया कराए ताकि महिलाएं अपने परिवार के लिए सतत आय का सृजन कर सके। कार्यक्रम का समापन ग्रामीण युवा सेवा केंद्र के सचिव श्री संतोष कुमार के धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel