पीड़िता का गंभीर आरोप- मंत्री के दबाव में मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश

पीड़िता का गंभीर आरोप- मंत्री के दबाव में मुख्य आरोपी को बचाने की कोशिश।


दरभंगा शहर में एक परिवार को तीन लोगों को जिंदा जलाकर मार डालने के मामले में पीड़ित परिवार पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है.पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर आरोपी भू-माफिया को बचाने का गंभीर आरोप लगाया है.

परिजनों ने कहा है कि पुलिस मुख्य आरोपी शिवकुमार झा को बचाने की कोशिश कर रही है.इससे उनकी जान पर खतरा है.इसके साथ ही नीतीश कुमार के करीबी मंत्री का हाथ होने और आरोपी को संरक्षण दिये जाने की बात कही.

पीड़ित परिवार की जिंदा बची सदस्य निक्की झा ने प्रेस वार्ता करके कहा कि पुलिस ने इस केस की डायरी को बदल दिया. इस डायरी में उनका फर्जी हस्ताक्षर कर मन माफिक बयान लिख दिया.

Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi

BULAND DUNIYA ADVERTISEMENT RATES

आरोपी शिवकुमार झा का वकील जो बोला वही बयान डायरी में लिखा गया है.जो उनका और उनके भैया का पीएमसीएच और डीएमसीएच में बयान हुआ था उसको बदल दिया गया.जो उनके गवाह थे उनका नाम नहीं दिया गया.

निक्की झा ने कहा कि घटना में जो हुआ था उसका जिक्र नहीं है.डायरी अगर गलत हुई तो उनको सजा नहीं मिलेगी. उनको बेल हो जाएगा और वे बेल के लिए लगे हुए हैं. वे बाहर निकले तो वो और उनकी मम्मी बची हैं।

उन्हें भी खतरा हो जाएगा.इसमें बड़े-बड़े मंत्री का हाथ है और शिवकुमार झा को संरक्षण है.बड़े-बड़े डॉक्टर का हाथ है.बोला जाये तो इसमें सेकेंड नीतीश कुमार का हाथ है.उसके हाथ से मरने से अच्छा है कि अनशन पर बैठकर जो लोग बचे हैं, अपना जान दे दें.

बता दें कि इसी साल 10 फरवरी को भू-माफिया द्वारा मकान और जमीन पर कब्जा करने के लिए एक परिवार के दो सदस्यों और एक महिला के पेट में पल रहे बच्चे को जिंदा जला दिया था.

इलाज के दौरान पीएमसीएच पटना में उनकी मौत हो गई थी.इस मामले में मुख्य आरोपी शिवकुमार झा समेत आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.मुख्य आरोपी शिवकुमार झा अभी जेल में बंद है.


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | आज का बिहार न्यूज़ | बिहार न्यूज़, पटना today | बिहार न्यूज़ वीडियो

Exit mobile version