सेवानिवृत हुये दरभंगा डाक प्रमंडल : दरभंगा मे सेवाकाल के दौरान स्थापित किए कई नए ख्याति
सेवानिवृत हुये दरभंगा डाक प्रमंडल, के डाक अधीक्षक श्री उमेश चन्द्र प्रसाद जो की दरभंगा डाक प्रमंडल मे दिनांक 21.11.2019 को पदभार ग्रहण किए थे दिनांक 31.01.2022 को सेवानिवृत हुये। अपने दरभंगा प्रमंडल मे सेवाकल के दौरान इन्होंने डाक विभाग के कार्य क्षेत्र मे कई अभूतपूर्व कार्य किए यथा, आदरणीय प्रधानमंत्रीजी द्वारा प्रोत्साहित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोलने मे दरभंगा डाक प्रमंडल को समूचे बिहार मे प्रथम स्थान दिलाना।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
प्रमंडल अंतर्गत दोनों ही प्रधान डाकघरों मे पी एल आई एवं पी पी एफ वाटिका की स्थापना का अनोखा कार्य जो की डाक घर के ग्राहकों के बीच एक डाक उत्पाद प्रसार का माध्यम संग डाक घर के प्रांगण मे आकर्षण का केंद्र रहा है , संग प्रमंडल कार्यालय मे सुकन्या समृद्धि वाटिका की स्थापना , कोरोना महामारी के दौरान आम जनों के बीच जरूरत का सामान तथा दरवाजे तक आधार के माध्यम से पैसे की निकासी की सुविधा मुहैया कराना , स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रमंडल सहित अधीन सभी कार्यालयों मे साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराना , जिले के समूचे डाक घरों को सी बी एस से जोड़ना, विशेष आवरण का विमोचन , फिलाटेली प्र्दर्शिनी का आयोजन आदि अनगिनत कार्य शामिल रहे हैं , सेवानिवृत उपरांत प्रमंडल के नये डाक अधीक्षक के रूप मे श्री पवन कुमार जी ने पदभार ग्रहण किया है।
मौके पर उपस्थित डाक कर्मियों ने बताया की श्री प्रसाद के कार्यकयल के दौरान उन्होने हमेशा एक नयी ऊर्जा के साथ काम किया है तथा उनके मार्गदर्शन मे ही हम सबों ने दरभंगा को डाक कार्य मे नयी ऊंचाई मे ले जाने का प्रयास किया और सफल रहे हैं।
प्रमंडल के सभी डाक कर्मियों के बीच इस पल मे मायूसी का माहौल सा छाया रहा , सेवानिवृत कार्यक्रम के दौरान जिले के समस्त डाक कर्मी द्वारा नाम आँखों से अपने ऊर्जावान अधीक्षक को उचित सम्मान के साथ विदा किया गया।
नये पदभार ग्रहण कर श्री पावन कुमार ने बताया की हम प्रयाश करेंगे की जिस मुकाम तक दरभंगा डाक प्रमंडल को अभी तक लाया गया है उसे आगे बढ़ाया जाय।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel