इस सम्मान के लिए बिहार के अररिया जिला की एएनएम एवं दरभंगा से सदर स्वास्थ्य केंद्र के शबरुन खातून का नॉमिनेट किया गया। सदर स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम शबरुन खातून 11 जनवरी 2016 में सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के रूप में कार्य ज्वाइन की उस समय से लगातार अपने जिम्मेवारी इमानदारी के साथ कार्य कर रही है।पूरे विश्व में जब कोरोना महामारी से लोग मर रहे थे और घर से बाहर नहीं निकलते थे उस समय में एएनएम शबरुन खातून ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में समय पर पहुंच कर लोगों को जांच करना एवं कोरोना पीड़ितों का सेवा भाव से कार्य करने पर कई बार जिला एवं प्रखंड स्तर पर सम्मानित किया गया है।
राष्ट्रपति से सम्मान के लिए नॉमिनेट होने पर सदर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि ‘हमारे स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला सहित बिहार के गौरव की बात है।कुछ ही सालों में निष्ठा और जिम्मेवारी से कार्य करने के कारण राष्ट्रपति से सम्मानित होने का अवसर मिला यह इनकी जवाबदेही और कार्य के प्रति ईमानदारी को दिखाता है।
जब भी इन्हें कोई कार्य दिया जाता था तो बखूबी समय पर पहुंचकर ईमानदारी से कार्य का निष्पादन करती हैं। कोरोना महामारी में जहां लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे वहां शबरुन खातून रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा सहित अन्य जगह पर जाकर बाहर से आए प्रवासियों को कोरोना जांच करना एवं पाए जाने पर सही सलाह देकर उसे इलाज के लिए प्रेरित करना उसके बाद कोरोना वैक्सीन आने पर रोगो के बीच जा जाकर टीकाकरण करना सहित कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना जिसको लेकर कई बार जिला एवं प्रखंड में सम्मानित किया गया है।’
वहीं सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एएनएम शबरुन खातून ने बताएं कि उनका घर समस्तीपुर जिला के रोसरा थाना अंतर्गत डगवर टोली है। घर में गरीबी होने के बावजूद भी उनके माता-पिता ने उन्हें पढ़ाया लिखाया और वह आज इस मुकाम पर हैं कि उन्हें पहचान की आवश्यकता नहीं रह गई है।
राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने अपने माता पिता सहित सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाशंकर प्रसाद, सदर स्वास्थ्य प्रबंधक रेवती रमण प्रसाद, बीसीएम नितेश सहाय, संजय कुमार, शंभू कुमार एवं मिथिलेश कुमार आदि पदाधिकारी एवं एएनएम का समय समय पर मदद करने के लिए आभार व्यक्त किया और उनका शुक्रिया अदा किया।
शबरून खातून को मिलने वाला यह सम्मान सिर्फ उनके लिए ही नहीं पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है और यह अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य भी करेगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel