शहर में बढ़ रहे जल संकट को लेकर महापौर से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल
दरभंगा। कांग्रेस कमिटी दरभंगा का प्रतिनिधिमंडल जिला महासचिव सरफराज अनवर की नेतृत्व मे दरभंगा की महापौर श्रीमती मुन्नी देवी से मिला और उनको शहर मे बढ रहे जल संकट को लेकर एक ज्ञापन दिया।
जिसमे हर वार्ड मे आबादी के हिसाब से समरसेबल लगवाने, खराब पड़े सभी चापाकल को तुरंत मरम्मत करवाने और जहां भी पानी की गंभीर समस्या है वहां डोर टु डोर टैंकर से पानी मुहैय्या कराने का अनुरोध से किया क्योंकि आने वाले दिनो मे गर्मी अधिक बढने की संभावाना है।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
जिसे देखते हुए नगर निगम को युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवयश्कता है। महापौर श्रीमती मुन्नी देवी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि नगर निगम युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है, जल्द ही पानी की समस्या को दूर कर दिया जायेगा। मोके पर नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, वार्ड 24 अध्यक्ष मोहम्मद मेराज, महासचिव अकबर अली खान मौजूद थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel