जया कॉन्प्लेक्स में खुला फेनेसटा का शोरूम,फिता काटकर मंत्री,मदन सहनी ने किया उद्घाटन
फेनेसटा के शोरूम के खुलने से स्थानीय शहर के लोगों को होगा फायदा । अब दूसरे शहर जाने की जरूरत नहीं होगी : मदन सहनी
दरभंगा। दोनार चौक स्थित जया कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को फेनेसटा कम्पनी के शोरूम के जया विंडो शॉप का समाज कल्याण मंत्री, मदन सहनी,नगर विधायक, संजय सरावगी,हायाघाट विधायक,डॉ रामचंद्र प्रसाद द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
फेनेसटा के द्वारा अब तक बिहार के कई जिलों में इस तरह के डोर व विन्डो के शोरूम खुल चुके हैं।
जिसमें पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बेगूसराय के बाद दरभंगा में इस तरह के प्रोडक्ट के साथ बाजार में गुणवत्ता के साथ बेहतर रेंजो में उपलब्ध है कंपनी वर्ष 2001 से अल्युमिनियम के यूपीवीसी विंडो एवं डोर को लेकर अपनी सेवाएं दे रहा है विशेष जानकारी देते हुए कंपनी के जोनल हेड सुब्रत सामंत ने बताया फेनेसटा डीसीएम श्रीराम कम्पनी हैं। बेहतरीन क्वालिटी रंगो व डिजाइनों में मिलेंगे।
वही मौके पर जोनल हेड ने बताया आने वाले दिनों में दरभंगा के बाद भागलपुर गया जैसे जिलों में भी फेनेसटा के द्वारा शोरूम खोले जाने की तैयारी चल रही है फेन्सटा के द्वारा अब तक बिहार के कई जिलों में जिसमें पटना मुजफ्फरपुर पूर्णिया बेगूसराय के बाद दरभंगा में इस तरह के प्रोडक्ट के साथ बाजार में गुणवत्ता के साथ बेहतर रेंजो में उपलब्ध है कंपनी वर्ष 2001 से पीवीसी विंडो एवं दूर को लेकर अपनी सेवाएं दे रहा है।
बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा जिले में एक अच्छाव बेहतरीन ब्रांडेड कंपनी का ब्रांच आया है। जो लोग नया मकान बनाना चाहते हैं या पुराने को नए रूप देना चाहते हैं उनके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प संस्था के डोर एवं विंडो रहेंगे अच्छे ब्रांड है जिससे लोगों को काफी सुविधा मिलेगा।
मार्केट से बेहतरीन दामों पर मिलेगा अब बाहर से लाने की जरूरत नहीं होगी। सब कुछ अपने शहर में लोगों को मिलेगा।
नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि फेनेसटा जैसी कंपनी के आने से दरभंगा के लोगों के लिए क्वालिटी के साथ बेहतरीन डिजाइनो में डोर एवं विंडो मिलेगा।
बिहार के दूसरी राजधानी के रूप में दरभंगा में फेनेसटा के आने से लोगों को काफी लाभ मिलेगा। बिहार में विकास का प्रतीक दरभंगा बन गया है।
इस तरह के कंपनी का खुलना अपने शहर में मायने रखता है।। दरभंगा में विकास दिख रहा है इस तरह के शोरूम के खुलने से सुविधा मिलेगी।
प्रोपराइटर आशुतोष भगत ने कहा फेनेसटा कंपनी के यूपीवीसी डोर एवं विंडो अल्युमिनियम के शोरूम स्थानीय दोनार चौक के जया कंपलेक्स में खोले गए ग्राहकों को जहां तक होगी सुविधाएं हमारे जया विंडोज शोरूम के माध्यम से लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा।
हमारी कोशिश होगी ग्राहकों को संतुष्ट करना बेहतरीन डिजाइन, रंगों में गुणवत्ता के साथ कंपनी की ओर से जया विंडो शॉप के द्वारा सेल्स केB साथ सर्विस की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
सभी सुविधाएं कंपनी के द्वारा खुद उपलब्ध कराई जाएगी। हायाघाट विधायक डॉ रामचंद्र प्रसाद ने कहा बिहार की राजधानी पटना के जहाज चला चल की राजधानी दरभंगा औद्योगिक क्षेत्र में लगातार विकसित हो रही है इसी क्रम में दरभंगा में एयरपोर्ट आने के बाद बहुत बड़ी बड़ी कंपनी के साथ फेनेसटा भी खुलने से लोगों को सुविधा मिलेगा।
मौके पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कन्हैया साह, डॉ विष्णु शाह ,डॉ उज्जवल कुमार ,राकेश कुमार नीरज ,मणि शंकर मिश्रा देव कुमार ,शंभू शरन मिश्रा , सावन कुमार सहित शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel