श्रद्धा ने इलाके को किया गौरवान्वित:-डॉ निर्भय।
दरभंगा। पुणे महाराष्ट्र में आयोजित वाको इंडिया जूनियर नेशनल किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करने वाली श्रद्धा सहनी का आज भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ निर्भय शंकर भारद्वाज ने टेकटार स्थित अपने आवास पर पाग चादर पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया।
हम ईश्वर से कामना करते हैं कि जिस तरह से श्रेयसी सिंह ने शूटिंग में बिहार का नाम देश स्तर पर रौशन किया है उसी प्रकार श्रद्धा सहनी भी हम सबों का नाम, प्रदेश का नाम देश स्तर पर ही नहीं विश्व स्तर पर रौशन करे।
श्रद्धा सहनी जिला स्कूल दरभंगा में 11वीं की छात्रा है तथा इसने 2016 में सब जूनियर वर्ग में स्टेट चैंपियनशिप और 2020 में जूनियर वर्ग में स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। इस अवसर पर श्रद्धा के पिता संतोष सहनी,डॉ अभय शंकर नितेश कुमार आदि उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram