दिल्ली के 5 STAR होटल में सिंगर अंकित तिवारी को परिवार सहित बनाया बंधक, तीन साल की बेटी को बिना खाए सोने के लिए किया मजबूर
दिल्ली के 5 STAR होटल में सिंगर अंकित तिवारी को परिवार सहित बनाया बंधक, तीन साल की बेटी को बिना खाए सोने के लिए किया मजबूर
NEW DELHI : फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर अंकित तिवारी को उसके पूरे परिवार के साथ दिल्ली के एक मशहूर होटल में बंधकों की तरह व्यवहार किया गया। यहां तक कि सिंगर की तीन साल बेटी को रात में दूध तक उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके कारण बच्ची भूखे ही सोने को मजबूर हो गई। यह सारी घटना अंकित तिवारी ने खुद एक समचार चैनल के साथ शेयर की है।
फाइव स्टार होटल की ऐसी हालत
अंकित तिवारी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में अंकित (Ankit Tiwari Mistreated at Delhi Hotel) ने बताया था कि दिल्ली के रॉयल प्लाजा होटल (Royal Plaza Hotel Delhi) में कैसे स्टाफ उनके साथ बद्तमीजी कर रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि उन्हें होस्टेज जैसा महसूस हो रहा है.
इस 5 स्टार होटल में अंकित और उनके परिवार को आर्डर करने के बावजूद घंटों तक खाना सर्व नहीं किया गया था.
अंकित तिवारी ने उस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि ‘मैं अपने परिवार संग हरिद्वार में था.
वहां से दिल्ली में एक रात का स्टे कर फिर वृंदावन जाने का प्लान था. मैं दिल्ली के रॉयल प्लाजा में पत्नी और बेटी के साथ रूका.
यह होटल कनॉट प्लेस में है. जब मैं चेक-इन कर रहा था, तो उस दौरान एक दो और कपल रिसेप्शन में लड़ रहे थे, तो मुझे लगा उनका अपना कोई इश्यू होगा. मैं करीब साढ़े सात बजे होटल पहुंच था। मैं पिछली रात से इतना परेशान था कि मॉर्निंग के पांच बजे जाकर सो पाया हूं |
News Source : NEWS 4NATION
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel