
सीतामढ़ी शिवहर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर के समर्थन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने मतदाता मिलन समारोह
सीतामढी : सीतामढ़ी शिवहर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी उम्मीदवार शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर के समर्थन में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने मतदाता मिलन समारोह मथुरा हाई स्कूल एवं पुराना थाना के पास रीगा में श्री लक्ष्मी प्रसाद यादव प्रखंड प्रमुख रीगा की अध्यक्षता में की गई।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सीतामढ़ी शिवहर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के पर्यवेक्षक श्री रणविजय साहू विधायक मोरवा समस्तीपुर, डॉ अर्जुन राय पूर्व सांसद सीतामढ़ी, श्री मुकेश यादव विधायक बाजपट्टी ,श्री संजय गुप्ता विधायक बेलसंड, सैयद अबू दुजाना पूर्व विधायक सुरसंड, श्रीमती रितु जसवाल पूर्व विधायक प्रत्याशी परिहार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।
नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि हम सभी राजद एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर के पक्ष में मत करने के लिए गोलबंद हैं।

मौके पर जिला राजद अध्यक्ष मोहम्मद सफीक खान, मोहम्मद ईशा अली जिला राजद महासचिव, ईशा मोहम्मद पंचायत प्रतिनिधि रीगा प्रथम, मुन्ना सिंह मुखिया बभंगामा, विजय यादव मुखिया प्रतिनिधि सिराही, संजय सिंह मुखिया मठवा, मुकेश भूषण सिंह पूर्व मुखिया बुलाकीपुर, धीरज मंडल मुखिया रिगा द्वितीय, कमलेश शाह मुखिया शाहबाजपुर, जवाहर यादव उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel