सामाजिक कार्यकर्ता ने लाभुक की समस्या को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सामाजिक कार्यकर्ता ने लाभुक की समस्या को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

दरभंगा सदर प्रखंड के सारा मोहम्मद पंचायत छपकि गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा कार्यकर्ता रविकांत झा के द्वारा सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि पंचायत में राशन वितरण में लाभुकों का उचित रूप से वितरण नहीं किया गया है।

स्थानीय छपकी गांव के अधिकांश लोगों को राशन एवं किरोसिन उठाव हेतु यहां से लगभग 5 किलोमीटर दूरी सारा मोहनपुर गांव जाना पड़ता है। छपकि में दो नए वितरक उपलब्ध हो जाने के बावजूद भी अधिकतर लाभुकों का इतना दूर से अनाज उठाकर लाना पड़ता है।

CLICK THE LINK TO APPLY ONLINE | ADVERTISEMENT

ज्ञात हो की छपकी गांव की अधिकतर आबादी अल्पसंख्यक महादलित एवं पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग से आती है अधिकतर पुरुष दैनिक मजदूरी करने चले जाते हैं और इस परिस्थिति में महिलाओं को पैदल ही इतना दूर से अनाज तथा केरोसिन उठाकर लाना पड़ता है।

वही जन वितरण प्रणाली योजना अंतर्गत दुकानों में सम्मिलित करवाने की करने की मांग प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से की है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता श्री झा ने आवेदन में दर्शाया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। जिस कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है और वे उचित कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे.


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Bihar News | सामाजिक कार्यकर्ता ने लाभुक की समस्या को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Exit mobile version