सदर प्रखंड क्षेत्र में खुलेआम हो रहा है मिट्टी खनन…
दरभंगा! सदर प्रखंड क्षेत्र में मिट्टी माफियाओं के द्वारा लगातार मिट्टी का अवैध खनन कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है।
वहीं प्रखंड क्षेत्र के छोटाई पट्टी, शीशो पश्चिमी, नैनाघाट, अदलपुर, बलहा, अतिहर, खरुआ सहित दर्जनों पंचायत में खनन माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर मिट्टी की कटाई की जा रही है।
यही नहीं खनन माफिया के डर से कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण भी कहीं शिकायत नहीं कर पाते हैं।
बता दें कि सदर प्रखंड के छोटाई पट्टी पंचायत क्षेत्र में कई महीनों से सरकारी जमीन पर कई एकड़ मिट्टी जेसीबी और ट्रैक्टर से खनन माफिया के द्वारा काट लिया गया पर इस मामले पर ना तो खनन विभाग का कोई पहल हुआ ना ही सदर अंचलाधिकारी के द्वारा खनन माफिया खुलेआम दिन में ही सरकारी जमीन पर मिट्टी जेसीबी और ट्रैक्टर से काटते हैं।
अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से खनन माफिया का मनोबल दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है और जेसीबी ट्रैक्टर से कई सरकारी जमीन पर मिट्टी काट लिया गया है।
सदर प्रखंड के दर्जनों पंचायत का यह हाल है कि सरकारी जमीन पर अवैध तरीका से मिट्टी माफिया के द्वारा मिट्टी काटा जा रहा है। खनन विभाग एवं सदर अंचलाधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
अवैध मिट्टी खनन को लेकर जिला खनन पदाधिकारी एवं सदर अंचलाधिकारी से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया गया और उनका मोबाइल फोन रिसीव नहीं हो पाया.