गया के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में विशेष केंद्रीय सहायता योजना की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई.
गया। बैठक में नागोबार में स्थापित हो रहे ऑपरेशनल बेस कैंप में मूलभूत सुविधाओं का निर्माण कराने के संबंध में 159वीं बटालियन सीआरपीएफ जेल परिसर गया से प्रस्ताव समर्पित किया गया।
उक्त प्रस्ताव में आरो प्लांट की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक के साथ पाइप लाइन कनेक्शन योजना का प्रस्ताव समर्पित किया गया है। इस पर विचार करते हुए जिला चयन समिति से अनुमोदित किया गया।
इसके अतिरिक्त बांके बाजार प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनदाहा में भवन का निर्माण संबंधी योजना एवं फतेहपुर प्रखंड के गुरपा पर्यटन स्थल में जलापूर्ति योजना एवं आति में समुदायिक भवन निर्माण हेतु योजना वार चयनित कर अनुमोदित किया गया।
विभिन्न कार्यकारी एजेंसियों द्वारा नक्सल प्रभावित प्रखंडों में विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत क्रियान्वित किए जा रहे योजनाओं का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा गंभीरता पूर्वक किया गया।
इस संबंध में संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने सख्त हिदायत दिया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर एससीए योजना के तहत दिए गए कार्यों को पूरा करें।
विशेष केंद्रीय सहायता योजना अंतर्गत महालेखाकार पटना में डीसी बिल समायोजन हेतु भेजे गए पत्रों में आपत्ति का निराकरण समयवध तरीके में पूर्ण करते हुए जिला योजना कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, जिला योजना पदाधिकारी मोहम्मद तनवीर आलम, सिविल सर्जन गया, जिला खेल पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel