![राजकीय मध्य विद्यालय मौलागंज में सम्पन्न हुआ विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग का विशेष परामर्श शिविर](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2023/06/department-780x470.jpg)
राजकीय मध्य विद्यालय मौलागंज में सम्पन्न हुआ विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग का विशेष परामर्श शिविर…
दरभंगा :— स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय मौलागंज, दरभंगा के छात्रों के लिए परामर्श शिविर श्रृंखला का तीसरा शिविर आयोजित किया गया।
मनोविज्ञान विभाग की आउटरीच योजना के तहत विद्यालयी छात्रों के शैक्षणिक और मनोविज्ञान समस्याओं की पहचान करने और उसके अनुरूप समुचित परामर्श एवं मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए राजकीय मध्य विद्यालय, मौलागंज दरभंगा का चयन किया गया है| यह विद्यालय दरभंगा जिला के शहर और ग्रामीण क्षेत्र के संगम पर अवस्थित है।
उल्लेखनीय है कि इस विद्यालय में 120 छात्र एवं 111 छात्राएँ नामांकित हैं| मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित आज के शिविर में मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ध्रुव कुमार के नेतृत्व में विभाग के शिक्षक श्री अमृत कुमार झा, श्री रजनीश कुमार तथा शोधार्थी श्रीमती अंजन कुमारी, रामावतार कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार सहनी, अन्य समस्त शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। परामर्श शिविर में छात्रों की समस्याओं की पहचान करने के लिए इस श्रृंखला में प्रत्येक दिन दो सत्र का आयोजन किया जाता रहा है।
![Best Competitive Exam App](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2023/01/Booksmyexam-1024x576.jpg)
इसी कड़ी में आज व्यक्तिगत सत्र में बच्चों की समस्याओं के संदर्भ में उनको दिए गए परामर्श और मार्गदर्शन के प्रभाव का आकलन बच्चों से फीडबैक लेकर किया गया और विद्यालय के शिक्षकों से भी जानकारी प्राप्त किया गया।
इस संबंध में यह पाया गया कि विभिन्न परामर्श सत्रों का बच्चों के शैक्षणिक और मनोवैज्ञानिक विकास पर सकारात्मक और उत्साहजनक प्रभाव पड़ा है। मनोविज्ञान विभाग ने अपने शिविर में यह पाया गया इस विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के बीच का संबंध गुणवत्तापूर्ण और सकारात्मक है जिसका असर बच्चों के शैक्षणिक और मनोवैज्ञानिक विकास पर दिख रहा था।
इसके अलावे बच्चों के मनोवैज्ञानिक समस्याओं को लेकर विद्यालय के शिक्षकों को जरूरी सुझाव भी प्रदान किया गया और उनसे अनुरोध किया गया कि छात्रों के मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य समृद्धि के लिए छात्रों से जुड़ी सूचनाएँ समय-समय पर मनोविज्ञान विभाग को देने का सहयोग प्रदान करेंगे। अंत में मनोविज्ञान विभाग के तरफ से विभागाध्यक्ष प्रो० ध्रुव कुमार ने विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।