भारत रत्न आचार्य बाबा विनोबा जन्म जयंती पर विशेष

भारत रत्न आचार्य बाबा विनोबा जन्म जयंती पर विशेष
खादी भंडार, लहेरियासराय मे भारत रत्न विनोबा भावे के चित्र पर सुतांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ गांधीवादी हृदय नारायण चौधरी ने कहा की गांधी विनोबा आज भी प्रासंगिक है l दोनो का चिन्तन समग्र विश्व का चिन्तन था l गांधी अहिंसा और मानवता के पुजारी थे तो विनोबा करुणा की मुर्ति l
जिला सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष अजीत कुमार मिश्र ने कहा की विश्व के इतिहास में अहिन्सक क्रान्ति भूदान आन्दोलन के प्रणेता, प्रसिद्ध चिन्तक, मौलिक विचारक, दार्शनिक, ब्रह्मविद्या के उपासक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी भारत रत्न संत आचार्य बाबा विनोबा महात्मा गांधी के के नेतृत्व मे चलने वाले स्वतन्त्रता आन्दोलन के बाद देश प्रेम ही नहीं विशुद्ध मानव प्रेम से भरा रचनात्मक आंदोलन चलाने वाले महान दार्शनिक थे ।

सर्वोदय नेता भूपेंद्र चौधरी ने कहा की विनोबा की वे मौलिक विचारक ही नहीं एक महान दार्शनिक भी थे l
उनमे अपने विचारो को व्यवहार में लाने की अद्भुत क्षमता थी खादी ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद झा ने कहा की गांधी जी के निधन के बाद उन्होने रचनात्मक कार्यो के साथ भूदान और सर्वोदय आन्दोलन चलाकर समाज को नई दिशा दी l इस उपलक्ष्य में मंत्री राज कुमार झा, शिबेश्वर झा, भूदान यज्ञ कमिटी के पूर्व मंत्री बिपिन वर्मा अमरनाथ चौधरी संतोष यादव,शुभकांत मिश्र,रतीश,लालन, राम लोभित चौधरी योगेंद्र यादव भी मौजूद थे।