सौतेली मां और बाप ने बच्ची पर जुल्म की पार की हदें, गर्म पानी डालकर प्राइवेट पार्ट जलाया
बिहार के मधुबनी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां हरलाखी थाना क्षेत्र के मांगपट्टी गांव में एक बेटी के साथ अत्याचार ने मानवता को शर्मसार कर दिया है। एक नाबालिग लड़की का निजी अंग समेत शरीर के कई हिस्सों को उसके पिता और सौतेली मां ने जला दिया।
समाजिक कार्यकर्ता बिट्टू कुमारी ने इस मामले की सूचना चाइल्डलाइन को दे दी। मंगलवार को चाइल्डलाइन के लोग कमतौल पहुंचे और उक्त नाबालिग लड़की को साथ लेकर जयनगर ले गए।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
चाइल्ड लाइन के लोगों के अनुसार लड़की को बालिका गृह के हवाले कर उसका भरण पोषण ओर इलाज कराया जाएगा। लोगों ने बताया कि लड़की का आरोप है कि पिता जोर जबरदस्ती करते थे।
सौतेली मां ने गरम पानी डालकर प्राइवेट पार्ट समेत शरीर के कई हिस्सों को जला दिया है। इतना ही नहीं उसके बाल को काट दिया। इसलिए लड़की मारपीट व प्रताड़ना से तंग आकर घर से भागकर कमतौल पहुंच गई।
हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन से इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है। आगे की कार्रवाई की जाएगी।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel