Stock Market Update : शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1400 अंक गिरकर 53 हजार से नीचे पहुंचा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.29 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रही.
शेयर बाजार में गिरावट का रुख
शेयर बाजार (Stock Market) में पहले कारोबारी दिन भूचाल आ गया. सुबह 9.37 बजे सेंसेक्स में 1400 अंक गिरकर 52,869.90 पर आ गया वहीं 50 अंक वाला निफ्टी की बात करें तो 400 अंक गिरकर 15,782.30 पर आ गया. बता दें कि सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 2.29 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रही. बीते सप्ताह स्थानीय शेयर बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली का दौर चला। बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,465.79 अंक यानी 2.63 प्रतिशत नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 382.50 अंक यानी 2.31 प्रतिशत का नुकसान देखा गया.
देश के शीर्ष बैंकों एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 34,970.26 करोड़ रुपये घट गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 16,433.92 करोड़ रुपये घटकर 7,49,880.79 करोड़ रुपये रह गई.
एसबीआई की बाजार हैसियत 2,231.15 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,12,138.56 करोड़ रुपये पर आ गई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,305.19 करोड़ रुपये घटकर 5,00,744.27 करोड़ रुपये रह गया.
इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 21,674.98 करोड़ रुपये टूटकर 5,16,886.58 करोड़ रुपये पर आ गया। एलआईसी की बाजार हैसियत 57,272.85 करोड़ रुपये घटकर 4,48,885.09 करोड़ रुपये रह गई.

एचडीएफसी के मूल्यांकन में 17,879.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,95,420.14 करोड़ रुपये पर आ गया। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 7,359.31 करोड़ रुपये घटकर 3,69,613.44 करोड़ रुपये रह गई.
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक , एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा. सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.29 लाख करोड़ रुपये घटा
(इस खबर को Buland Duniya टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Source : ndtv.in
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel