डीपीएमआई में विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं ने दिखाया अपनी प्रतिभा
दरभंगा। लहेरियासराय के गायत्री मंदिर स्थित डीपीएमआई की ओर से विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन जिसका उद्घाटन डॉ अशोक कुमार सिंह एमबीबीएस एमडी पैथोलॉजी द्वारा फीता काटकर किया गया मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न तरह के विज्ञान से जुड़े मॉडल की अतिथियों द्वारा सराहना की गई और प्रोत्साहित किया गया।
डॉ अशोक कुमार सिंह ने डीपीएमआई के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा बहुत ही शानदार एवं साइंटिफिक तरीके से विज्ञान को दर्शाया गया था।
मौके पर प्रभारी प्राचार्य, शिवांगी सिंह ने बताया डीपीएमआई दरभंगा के अलावा अन्य दूसरी जगहों से भी विज्ञान प्रदर्शनी में अपने अपने मॉडल के साथ छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया सभी का सहयोग रहा हैं। विज्ञान प्रदर्शनी सफल रहा।
डीपीएमआई परिवार और भी बेहतर शिक्षा के लिए हमेशा आगे रहा है। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं में शिक्षा को लेकर और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।
विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में प्रथम स्थान पर जेबा निशात, तुफैल,ओबैश,जाका नवाब, अकबर,आतिफ खान,नावा, नुरुल्लाह,शफ़ाक के नाम शामिल हैं ये सभी एमएलटी लेब ,सेमेस्टर 4 के छात्र के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया वही मौके पर पी गौरव कुमार डॉ शादाब कमाल डॉ राम प्रकाश वहीं विशिष्ट अतिथियों में डॉ खलीलुल्लाह असद, डॉ इमामुद्दीन, शमशेर आलम, (स्वामी विवेकानंद कैंसर अस्पताल), प्रभारी प्राचार्य डीपीएमआई शिवांगी सिंह,मैनेजमेंट,जावेद खान,सहित डीपीएमआई परिवार के शिक्षक कर्मी उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel