CALL NOW 9999807927 & 7737437982
अररियाबिहार

अमीन के पद पर नियुक्ति हेतु अररिया जिला को मिला कुल 46 सफल अभ्यर्थियों की सूची

अमीन के पद पर नियुक्ति हेतु अररिया जिला को मिला कुल 46 सफल अभ्यर्थियों की सूची…

अभ्यर्थियों का काउन्सिलिंग 19 मई को डी०आर०डी०ए०, सभा भवन में

अररिया। सरकार के संयुक्त सचिव, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-4/क्षे0स्वा0 अमीन-01-01/2023- 212(4)/रा0, पटना-15, दिनांक 25.04.2023 द्वारा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना द्वारा आयोजित परीक्षा (CBT)-2019 के आधार पर अमीन के पद पर नियुक्ति हेतु अररिया जिला को कुल 46 सफल अभ्यर्थियों की सूची उपलब्ध कराया गया है। जिसके आलोक में आदेश ज्ञापांक 465/स्था०, अररिया दिनांक 17.05.2023 द्वारा अभ्यर्थियों का काउन्सिलिंग कार्यक्रम निम्न प्रकार निर्धारित किया गया है।
काउन्सिलिंग की तिथि-19.05.2023
काउन्सिलिंग का स्थल- डी०आर०डी०ए०, सभा भवन, अररिया
काउन्सिलिंग का समय- पूर्वाहन 10:00 बजे से 05:00 अपराह्न तक किया गया है
उक्त परिप्रेक्ष्य में सभी सफल अभ्यर्थियों को निदेश किया गया है कि निम्नांकित वांछित कागजातों के साथ स्वंय उपस्थित रहेंगे।

  1. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद, पटना द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र।
  2. शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल प्रति मेट्रिक एवं इंटर)।
  3. अमानत प्रमाण पत्र की मूल प्रति।
  4. आवासीय प्रमाण-पत्र की मूल प्रति।
  5. जाति प्रमाण-पत्र (केवल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)।
  6. क्रिमिलेयर रहित प्रमाण पत्र (केवल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)।
  7. EWS प्रमाण-पत्र (केवल आर्थिक रूप से कमजोर दर्ज के अभ्यर्थियों के लिए)।
  8. दिव्यांग आरक्षण प्राप्त करने संबंधी प्रमाण-पत्र।
  9. स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के आरक्षण प्राप्त करने संबंधी प्रमाण-पत्र।
  10. शैक्षणिक एवं अन्य प्रमाण-पत्र सही रहने संबंधी स्वयं का शपथ पत्र।
  11. पहचान पत्र मूल में। (आधार कार्ड/पैन कार्ड/पासपोर्ट/चालक अनुज्ञप्ति)।
  12. चरित्र प्रमाण-पत्र मूल ।
  13. पाँच पासपोर्ट साईज फोटो।
  14. न्यायालय में किसी भी प्रकार का मुकदमा लंबित नहीं रहने का शपथ पत्र मूल में।
  15. पूर्व में नियोजित/पदस्थापित कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र।
    अररिया जिला हेतु 46 सफल अभ्यर्थियों को निदेश दिया गया है कि वे उपरोक्त सभी वांछित कागजातों (मूल में एवं एक अभिप्रमाणित प्रति के साथ) दिनांक 19.05.2023 को पूर्वाहन 10:00 बजे डी०आर०डी०ए०, सभा भवन, अररिया में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button