सूचना के अधार पर ग्राम रानीपुर स्थित राहुल यादव पिता मक्कू यादव के घर से शराब की बोतल मिला
जय हिन्द सर, सूचना के अधार पर ग्राम रानीपुर स्थित राहुल यादव पिता मक्कू यादव के घर केम्पस से बोरा मैं छुपा हुआ। अवस्था इम्पेरिल ब्लू,750 ml का दो बोतल,ब्लेंडर प्राइड 750 ml का 6 बोतल, रॉयल विस्की 180 ml का 70 पीस,कुल 18.6 लीटर,शराब मिला है, राहुल यादव फरार पाया गया।
पुनः सूचना के आधार पर,दोनार दाल मिल के पास स्थित विजय महतो पिता जीवछ महतो,ग्राम भेलुचक के गुमटी नुमा तारी दुकान से एक बोरा मैं नेपाली देशी शराब 300 ml का 17 पीस कुल मात्रा 5.1 लीटर शराब मिला है, एवं विजय महतो भी ग्रिफ्तार किया गया है।
इसके इलावे विजय महतो के दुकान मैं दो आदमी देसी शराब पीते हुवे गिरफ्तार किया गया है। कुल तीन लोगों की ग्रिफ्तार हुई है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel