औरंगाबाद जिले के बहुचर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड के मुख्य हत्यारा को गिरफ्तारी को लेकर निकाला गया भव्य मशाल जुलूस
औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के दधपा बिगहा गांव के बहुचर्चित सुजीत मेहता को 5 ,8,2022 को दिन दहाड़े हत्या कर दिया गया था आज एक महीना बीत जाने के बाद भी सुजीत मेहता के मुख्य हत्यारा को तेल्हारा पंचायत के मुखिया शीला देवी के पुत्र आकाश कुमार सिंह गिरफ्तार नहीं होने पर मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया।
अभी शिवपूजन मेहता में औरंगाबाद जिले के एसपी पर आरोप लगाते हुए बोला कि औरंगाबाद के एसपी ने मुख्य हत्यारा को ना पकड़ पांच ऐसे हत्यारों को पकड़ा गया जिसने हत्या मैं शामिल तो थे। मगर मुख्य हत्यारा के तौर पर नहीं सुजीत मेहता के गांव के ही तीन व्यक्ति और दो अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर एसपी ने मुख्य हत्यारों को बचाने के प्रयास कर रहा है।
आगे उन्होंने एसपी को बोला कि तुम कान में तेल डालकर रुई लगा कर सो गया उससे काम अब चलने वाला नहीं है कान से रूह निकालकर सुन लो अब जब तक सुजीत मेहता का मुख्य हत्यारा को गिरफ्तारी नहीं होगा। तब तक नियंत्रण मशाल जुलूस लगातार निकलता रहेगा आगे उन्होंने कहा कि हमें गिरफ्तारी के साथ साथ औरंगाबाद के एसपी को निलंबित जब तक नहीं करा देते हैं।
तब तक चैन से बैठने वाले नहीं शिवपूजन मेहता ने बताया कि अभी तो यह अंबा झांकी है पूरा फिल्म पटना में अभी बाकी है उन्होंने 6 तारीख को देव प्रखंड के बालूगंज ,7 तारीख को नबिनगर,8 तारीख को रिसियाप,9 तारीख को मदनपुर,10 तारीख को रफीगंज,और 11 तारिख को ओबरा उसके बाद आगे की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा कर दिया जाएगा।
Previous Post : किसान महासभा का प्रथम सदर प्रखंड सम्मेलन काकरघाटी में!
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel