Fatehabad: पंचायत मंत्री के जिले में भाजपा की सुमन खिचड़ बनी जिला परिषद चेयरपर्सन
Fatehabad: पंचायत मंत्री के जिले में भाजपा की सुमन खिचड़ बनी जिला परिषद चेयरपर्सन, जजपा से वाइस चेयरपर्सन
जजपा कोटे से सरकार में पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के गृह जिले फतेहाबाद में भाजपा समर्थित पार्षद सुमन खिचड़ 10 वोट लेकर चेयरपर्सन चुनी गई हैं। उनकी प्रतिद्वंदी वार्ड नंबर 4 की पार्षद सीमा रानी को 8 वोट मिले। वहीं, जजपा की महिला जिलाध्यक्ष कैलाशो देवी को वाइस चेयरपर्सन चुना गया है।
कैलाशो देवी को 10 जबकि वार्ड नंबर 17 के पार्षद अनूप कुमार को 8 वोट मिले। दिलचस्प बात यह है कि सीमा रानी व अनूप कुमार दोनों ही पंचायत मंत्री की ओर से तैयार किए गए दावेदार थे। मगर दोनों ही उम्मीदवार हार गए। मंत्री के भाई विनोद बबली ने छल-कपट करने के आरोप भी जड़े। जिस समय पंचायत मंत्री जिला परिषद कार्यालय से निकलकर गए उस समय भाजपा कार्यकर्ताओं ने हूटिंग करते हुए सुभाष बराला जिंदाबाद व विधायक दुड़ाराम जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
महिला के लिए आरक्षित था पद
इस बार फतेहाबाद जिला परिषद का चेयरपर्सन पद महिला के लिए आरक्षित था। 18 जिला पार्षदों में से नौ महिला पार्षद चुनकर आई थी। 18 में से चेयरपर्सन सुमन खिचड़ के पक्ष में 10 पार्षदों ने मतदान किया। सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने कहा कि यह भाजपा-जजपा गठबंधन की ही चेयरपर्सन चुनी गई है। छल कपट के आरोप क्यों लगाए गए हैं, इसका जवाब तो आरोप लगाने वाले ही देंगे।
सुबह विधायक आवास पर जुटे सभी बड़े नेता व पार्षद
चुनाव के लिए बैठक से पहले विधायक दुड़ाराम के आवास पर सभी नेता और 12 पार्षद एकत्रित हुए। इन पार्षदों के साथ भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला, फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम, रतिया विधायक लक्ष्मण नापा, जजपा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने चर्चा की।
यहां से पार्षदों को साथ लेकर दोनों विधायक जिला परिषद भवन पहुंचे। करीब 40 मिनट के बाद पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली भी जिला परिषद भवन आए। जब मंत्री पहुंचे, तब तक चेयरपर्सन पद के लिए वोटिंग प्रक्रिया हो चुकी थी।
Previous Post: Jaipur: मकर संक्रांति की सुबह आकाश में पतंगों ने भरी उड़ान