CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

जल्द आयोजित होंगे सर्जना निखार शिविर, बैठक में तैयार की गई रूपरेखा

जल्द आयोजित होंगे सर्जना निखार शिविर, बैठक में तैयार की गई रूपरेखा

दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,महानगर इकाई की बैठक मिश्राटोला स्थित कार्यालय पर रखी गई थी।

जिसमे सर्जना निखार शिविर के पुनः आयोजन की रुपरेखा तय करने को लेकर चर्चा की गई। वही सांगठनिक दायित्वों के निर्वाहन के लिए विभिन्न दायित्वों की घोषणा भी की गई।

प्रदेश सह मंत्री पूजा काश्यप ने कहा वर्ष 2006 से गर्मियों की छुट्टी में अभाविप दरभंगा के द्वारा छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में निःशुल्क कैंप निरंतर चलते आ रहे वार्षिक आयोजन सर्जना निखार शिविर के पुनः आयोजन पर चर्चा कर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 मई तक निर्धारित किया गया हैं इंटरमीडिएट एवं उससे ऊपर अध्ययनरत छात्राएं प्रतिदिन एम आर एम महाविद्यालय में आकर अपना पंजीयन करवा सकती है साथ ही इसके लिए सभी महाविद्यालयों में कैंप लगाकर भी पंजीयन किया जा सकता है।

Best Engineering College
CLICK THE LINK TO APPLY ONLINE | ADVERTISEMENT

विभाग संयोजक उत्सव पराशर ने कहा चाहे बात शैक्षणिक गतिविधियों की हो या फिर सामाजिक गतिविधियों की विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र हित में तत्पर रहती है।

गर्मी की लंबी छुट्टियों में जिस तरह छात्राएं सर्जना निखार शिविर में भाग लेकर नए नए हुनर सीखकर स्वयं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल कर रही है यह निश्चित ही समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

साथ ही उन्होंने सभी अध्ययनरत छात्रा बहनों से इस शिविर में शामिल होने की अपील की।

जिला संयोजक हरिओम झा ने कहा अभाविप दरभंगा इकाई हेतु सांगठनिक विस्तार करते हुए नए सत्र के लिए विभिन्न आयामों के जिला संयोजक के रूप में सोशल मीडिया संयोजक के लिए अनीश श्रीवास्तव, जिला खेल गतिविधि संयोजक हेतु आर्यन सिंह, राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक के लिए सुमन कुमार सिंह एवं एसएफडी के लिए राघव आचार्या एवं एसएफएस हेतु नीतीश मिश्रा की घोषणा की गई।

आयोजित बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित सिंह,नगर मंत्री,सूरज ठाकुर, नीतीश मिश्रा,वागीश झा, अनिल कुमार,शुभम चौधरी, अनीश श्रीवास्तव,अभिषेक कुमार उपस्थित थे।


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

जल्द आयोजित होंगे सर्जना निखार शिविर, बैठक में तैयार की गई रूपरेखा | Bihar News

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button