बिहार में भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी और अधिकारी की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है साथ ही इन भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.
ताजा मामला गया जिले के इमामगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय का है जहां गुप्त सूत्रों के खबर और निशानदेही पर गुरुवार को निगरानी टीम ने घूस लेते रंगे हाथ अंचल कार्यालय के नाजिर को गिरफ्तार कर लिया. काफी समय से इस नाजिर के खिलाफ शिकायतें आ रही थी इस कार्रवाई की सूचना मिलते ही अधिकारियों और कर्मियों में खलबली मच गई.
गया जिले के इमामगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नाजिर अजीत कुमार को गुरुवार को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया. निगरानी विभाग में अंचल नाजिर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी.
इसके बाद यह कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि अंचल नाजिर अजीत कुमार ने जमीन मापी करने के लिए 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. काफी आरजू-मिन्नत करने के बाद 19500 रुपये पर बात बनी थी. या कोई पहली घटना नहीं है अजीत कुमार पर इससे पहले भी इस तरीके के आरोप लगते रहे हैं पर सबूत ना होने पर कोई कार्यवाही नहीं हो पाई थी.
जब लोग रिश्वत के खिलाफ पूछते थे या पैसा कम करने को बोलते थे तो नाजिर का कहना था कि उपर तक के अधिकारियों को रुपये देने होते हैं, इसलिए कम नहीं कर सकता हूं.
एक जिम्मेदार पद पर बैठे कर्मचारी और अधिकारी अगर इस तरीके की निंदनीय और भ्रष्ट कार्य को करेंगे और भ्रष्टाचार में लिप्त रहेंगे तो आम जनता हमेशा परेशान रहेगी और उनमें व्यवस्था के प्रति असंतोष और निराशा पैदा होगी जोकि किसी भी रूप में सही नहीं है और इस तरीके के लोग समाज और व्यवस्था के लिए खतरनाक भी होते हैं सरकार को ऐसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कानून लाना चाहिए तथा पकड़े गए कर्मचारी और अधिकारी को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए ताकि कोई भी कर्मचारी और अधिकारी इस तरीके का भ्रष्टाचार करने से पहले सौ बार सोचे.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel