CALL NOW 9999807927 & 7737437982
बिहार

Bihar News: KBC में 5 करोड़ जीतने वाले सुशील के बारे में अच्छी खबर, अब इस विभाग में लगी सरकारी नौकरी

Bihar News | Sushil Kumar KBC वर्ष 2011 में टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में पांच करोड़ रुपये जीतने वाले पूर्वी चंपारण के सुशील कुमार अब गुरुजी बने हैं। पटना के गांधी मैदान के शनिवार को आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भी नियुक्ति पत्र दिया। इसके अलावा पुलिस की नौकरी व विदेश जाने के आफर को छोड़कर शिक्षक बनने वालों ने भी नियुक्ति पत्र प्राप्त किए।

Bihar News | वर्ष 2011 में टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पांच करोड़ रुपये जीतने वाले पूर्वी चंपारण के सुशील कुमार अब गुरुजी बने हैं। पटना के गांधी मैदान के शनिवार को आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें भी नियुक्ति पत्र दिया। इसके अलावा पुलिस की नौकरी व विदेश जाने के आफर को छोड़कर शिक्षक बनने वालों ने भी नियुक्ति पत्र प्राप्त किए।

सुशील कुमार ने बताया कि वर्ष 2014 में बीएड करने के बाद उन्होंने पिछले साल एसटीईटी उत्तीर्ण किया था। उनका चयन उच्च माध्यमिक विद्यालय में मनोविज्ञान विषय के शिक्षक के पद पर किया गया है। सुशील कुमार ने बीपीएससी की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में 119वीं रैंक हासिल की है। पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी के हनुमानगढ़ी के रहने वाले सुशील ने वर्ष 2011 में सोनी टीवी के टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पांच करोड़ रुपये जीते थे।

Best Competitive Exam App
सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्ज़ाम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारे ऐप को डाउनलोड करें

सुशील के अलावा वैशाली की सोनल अग्रवाल का चयन मध्य विद्यालय के लिए हुआ है। वे भुवनेश्वर स्थित आइटी कंपनी में रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम में इलेक्ट्रानिक चिप डिजाइन करने का काम करतीं थीं। कंपनी उन्हें कनाडा भेज रही थी।

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कालेज से एमए तथा 2019 व 2020 में संस्कृत में नेट उत्तीर्ण वैशाली के ही सत्य प्रकाश किशन भी उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवा दे रहे मुजफ्फरपुर के विक्की कुमार तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सहायक बक्सर के उमेश कुमार ने भी गुरुजी बनने को प्राथमिकता दी है

इस वजह से चर्चा में बने सुशील कुमार | Bihar News
मोतिहारी में हनुमान नगर निवासी एक साधारण परिवार के सुशील कुमार फिलहाल मनरेगा में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करते हैं। उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठ कर पांच करोड़ रुपये जीत कर सब को चौंका दिया था। करोड़पति बनने के बाद भी सुशील कुमार ने बिना किसी तामझाम के सादा जीवन उच्च विचार को चरितार्थ करते हुए अपने समाज में रहकर समाज के प्रति जवाबदेही तय की और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काफी सफल कार्य किए। उनके द्वारा चलाया गया गौरैया संरक्षण अभियान और चंपा से चंपारण अभियान पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना।

लक्ष्य तय हो तो सफलता पाना आसान हो जाता है
सुशील कुमार ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति में जीत हासिल करने के बाद भी पढ़ाई जारी रखा और शिक्षा के क्षेत्र में जाने का लक्ष्य तय किया। सुशिल कुमार ने कहा कि पढाई के लिए खुद के लिए समय निकालने लगे क्यों कि मेरा लक्ष्य हमेशा से तय होता है और इसी वजह से सफलता कदम चूमती है। सुशील कुमार ने बताया कि इसी महीने मनोविज्ञान विषय में P.HD करने के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में नामांकन कराया,और आज BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक परीक्षा का परिणाम आया, जिसमें माध्यमिक (6 से 8) की परीक्षा में सोशल साइंस में 1692वां रैंक आया है, जबकि उच्च माध्यमिक (11-12) में (मनोविज्ञान)119 वां रैंक हासिल हुआ है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button