तेज प्रताप ने करायी नीतीश कुमार की राबड़ी आवास में ENTRY! सवाल- उलटफेर होने वाला है क्या?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे. इधर नीतीश कुमार इफ्तार के बहाने लालू परिवार से मिल रहे थे.उधर बिहार की सियासत उफान मार रही थी.लोग 13 दिन पहले तेज प्रताप के उस ट्वीट को याद करने लगे, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘ENTRY नीतीश चाचा’.
अब राजनीतिक फिजा में यह बात आम हो चली है कि क्या नीतीश कुमार इफ्तार के जरिए ही सही महागठबंधन परिवार में ‘ENTRY’ करने वाले हैं.सवाल उठता है कि क्या ऐसा कुछ सियासी खिचड़ी पहले से पक रही थी?
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
क्या तेज प्रताप को पहले से ही हिंट मिल गया था या फिर वह ‘माहौल’ बना रहे थे.खैर पीछे की राजनीति क्या चल रही थी यह तो बताना मुश्किल है पर एक बात सौ टका सच है कि नीतीश कुमार की राबड़ी आवास में ‘ENTRY’ ने नए राजनीतिक समीकरण की ओर दिशा दिखा दी है.ऐसे में आने वाले दिनों में क्या कुछ होता है इसपर सबकी निगाह टिकी रहेगी.वैसे भी बिहार एनडीए में गाहे-बगाहे खटपट आम बात है.
बता दें कि रमजान के पवित्र महीने में बिहार में सियासत भी खूब हो रही है.राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के दावत -ए- इफ्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित करीब सभी राजनीतिक दलों के नेता शामिल हुए.
राजद ने शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया.इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया गया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.नीतीश की आगवानी खुद पूर्व उपमुखमंत्री तेजस्वी यादव ने की.जितनी देर नीतीश कुमार रहे उनके बगल में तेज प्रताप बैठे रहे.दोनों में काफी बातचीत भी हुई.नीतीश के साथ तेजस्वी और तेजप्रताप इस दौरान बात करते रहे.
नीतीश के आलावा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान,भाजपा के शाहनवाज हुसैन सहित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी शामिल हुए.वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी पटना में नहीं रहने के कारण इस इफ्तार में शामिल नहीं हुए..
इधर,राजद की सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद के इफ्तार में पहुंचने को लेकर किसी राजनीति से इंकार किया.उन्होंने कहा कि इफ्तार के मौके पर सभी राजनीतिक दल के लोग पहुंचे हैं.इसमें राजनीतिक नही देखी जानी चाहिए.उन्होंने कहा कि अन्य दलों के बुलावे पर हमलोग भी जाते हैं.
नीतीश करीब चार साल बाद राबड़ी देवी आवास पहुंचे.इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी नीतीश से बात करती नजर आई.इस इफ्तार में राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दिकी,तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव सहित राजद के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे.
फरवरी 2020 में तेजप्रताप यादव ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया था.तब उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार जी, कुमार नहीं, कुमारी हैं. हमले के क्रम में उन्होंने तत्कालीन डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर भी हमला बोला था.उन्हें सुशील कुमारी मोदी कहा था.
यही नहीं तेजप्रताप ने नीतीश कुमार की तुलना भगवान श्रीकृष्ण के मामा कंस से कर दी थी.तब उन्होंने यह भी कहा था कि जिस तरह कंस का सफाया हुआ,वैसे ही 2020 में इनका वध होगा.
सीएम नीतीश कुमार पर अपने हमले को जारी रखते हुए तेजप्रताप यादव ने मई 2020 में भी विवादित बयान दिया था।तब तेजप्रताप ने सीएम नीतीश कुमार को क्वारंटाइन चाचा कहकर संबोधित किया था.तेजप्रताप यादव ने कहा था कि हमारे क्वारंटाइन चाचा अभी अपने आवास में गहरी नींद में हैं.ब्रह्मा, विष्णु,महेश भी आ जाएं तो उन्हें उठा नहीं सकते.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel