तेजस्वी यादव का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- बुलडोजर-लाउडस्पीकर की बात कह सही मुद्दे से भटका रही…
तेजस्वी यादव का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- बुलडोजर-लाउडस्पीकर की बात कह सही मुद्दे से भटका रही।
बिहार में योगी मॉडल यानी बुलडोजर और लाउडस्पीकर मुद्दे पर जमकर सियासत हो रही है.
कोई इसे सही तो कोई इसे गलत करार दे रहा है.
विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने बुलडोजर और लाउडस्पीकर को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
तेजस्वी ने कहा कि बुलडोजर और लाउडस्पीकर की बात कह कर लोगों को सही मुद्दे से भटकाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी,किसान, मजदूर पर बात क्यों नहीं होती.
लेकिन यहां तो कहा जा रहा है कि लाउडस्पीकर से नींद नहीं आती है.क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जो टीवी ऑन नहीं करें तब तक उन्हें ऐसे भी नींद नहीं आती है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘लाउडस्पीकर और बुलडोजर पर विमर्श हो रहा है.लेकिन महंगाई, बेरोजगारी, किसान और मजदूर की बात नहीं हो रही है.जनहित के असल मुद्दों को छोड़, लोगों को भ्रमित किया जा रहा है.जिसे शिक्षा, चिकित्सा, नौकरी, रोजगार नहीं मिल रहा. युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है इस पर चर्चा क्यों नहीं हो रही?’
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel