CALL NOW 9999807927 & 7737437982
राजस्थान

राजस्थान में बढ़ाएंगे टेस्टिंग और वैक्सीनेशन:राज्य में कोरोना के 52 एक्टिव केस, सबसे ज्यादा जयपुर में 45

राजस्थान में बढ़ाएंगे टेस्टिंग और वैक्सीनेशन:राज्य में कोरोना के 52 एक्टिव केस, सबसे ज्यादा जयपुर में 45

चीन में काेरोना कहर बरपा रहा है। अस्पतालों में बेड नहीं हैं, दवाइयां खत्म हो गई हैं, इतनी मौतें कि लाशें रखने की जगह नहीं बची। ऐसे में पूरी दुनिया में डर का माहौल है।

चीन में बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को अलर्ट भेजा है। कोविड मरीजों के साथ पुरानी गाइड लाइन के अनुसार प्रोटोकॉल फोलो करने के निर्देश दिए है। दूसरे देशों से भारत आने वालों पर नजर रखने और उनकी टेस्टिंग करने के साथ वैक्सीनेशन को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान में भी इसे लेकर तैयारी की जा रही है।

हमने ग्राउंड पर जाकर जाना कि कोरोना से लड़ने के लिए राजस्थान कितना तैयार है…

पढ़िए पूरी रिपोर्ट…

एयरपोर्ट पर कोविड जांच नहीं : राजस्थान में अभी कुआलालंपुर, बैंकॉक, दुबई, आबूधाबी, शारजाह और मस्कट से फ्लाइट्स आ रही है, लेकिन एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच नहीं की जा रही।

टीके नहीं लग रहे : कोविड पीक पर था तब वैक्सीनेशन के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई थीं, लेकिन अब लोग टीका लगवा ही नहीं रहे। स्वास्थ्य निदेशालय के प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर (टीकाकरण) डॉ. रघुराज सिंह के मुताबिक वैक्सीनेशन की साइट्‌स 5 हजार से घटकर 1200-1300 रह गई है। उन्होंने बताया कि लोग वैक्सीनेशन कम करवाने आ रहे हैं, जिसके कारण साइट्स बंद करनी पड़ी है। वैक्सीन की अभी कोई कमी नहीं है।

हेल्थ डिपार्टमेंट नहीं कर रहा रैंडम सैंपलिंग : हेल्थ डिपार्टमेंट के IDSP सैल के नोडल ऑफिसर डॉ. प्रवीण असवाल के मुताबिक राजस्थान में अभी हर रोज औसतन 3700 से 4000 टेस्टिंग हो रही है। ये टेस्टिंग उन लोगों की हो रही है, जिनकाे डॉक्टर जांच के लिए लिख रहे है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैंडम सैंपलिंग अब नहीं की जा रही।

राजस्थान में अभी 52 एक्टिव मरीज

राजस्थान में पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखे तो 5114 सैंपल की जांच में 5 सैंपल पॉजिटिव निकले है। इन पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद राजस्थान में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है। जिलेवार स्थिति देखें तो सबसे ज्यादा 45 एक्टिव मरीज जयपुर में है, जबकि सिरोही, उदयपुर में 2-2 और भीलवाड़ा, दौसा, पाली में एक-एक एक्टिव मरीज है।

5 करोड़ 8 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर (टीकाकरण) डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि राजस्थान में अभी वैक्सीनेशन की स्थिति देखें तो 12 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के 5 करोड़ 8 लाख लोगों का वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। ये संख्या कुल टारेगट (चिह्नित किए व्यक्तियों) किए गए लोगों का 84 फीसदी है।

हमारे पास सर्वे के लिए एक्सपर्ट की मदद से तैयार किए 12 प्रश्न थे। कोटा में हॉस्टल्स और कोचिंग सेंटर्स के बाहर 300 से ज्यादा बच्चों से सर्वे के लिए वन-टू-वन किया। लेकिन उससे ज्यादा करीब 22 हजार स्टूडेंट्स ने हमारे ऑनलाइन सर्वे में पार्टिसिपेट किया। जो रिजल्ट आया वो बेहद चौंकाने वाला है।

Previous Post: Jaydev Unadkat: 12 साल बाद मैदान पर उतरते ही जयदेव उनादकट ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

राजस्थान में बढ़ाएंगे टेस्टिंग और वैक्सीनेशन:राज्य में कोरोना के 52 एक्टिव केस, सबसे ज्यादा जयपुर में 45

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button