सदर थाना क्षेत्र के दोनार रोड डालमिल के समीप एक कपड़ा दुकान के पास 78 वर्षीय वृद्ध का लाश मिला…
सदर थाना क्षेत्र के दोनार रोड डालमिल के समीप एक कपड़ा दुकान के पास 78 वर्षीय वृद्ध का लाश मिला।
स्थानीय लोगों ने सदर थाना को इसकी सूचना दी मौके पर सदर सब इंस्पेक्टर सुभाष कुमार मंडल, राहुल कुमार पासवान, एएसआई शक्ति सिंह सहित दर्जनों पुलिसकर्मी पहुंचकर लाश को बरामद कर पंचनामा तैयार किया गया।
वही मृतक की पहचान बिरौल अनुमंडल के धोगसर निवासी स्वर्गीय लखन राम के पुत्र पाचकोरी राम के रूप में किया गया है उनके पास से आधार कार्ड सहित अस्पताल का इलाज किए हुए पर्चा एवं दवा मिला।
आधार कार्ड के आधार पर बिरौल थाना में इसकी सूचना दी गई वहां से परिजनों को सूचना मिलते ही परिजन पहुंचकर मृतक का पहचान हुआ।
वही मृतक के पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पिताजी काफी दिनों से बीमार थे और रामनवमी के दिन ही इलाज कराने को लेकर दरभंगा आए थे।
और सवारी नहीं मिलने एक कपड़े की दुकान पर रात में सोने के दौरान अचानक उनकी मृत्यु हो गई। वही सदर थाना पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया गया की लाश को पोस्टमार्टम किया जाए पर मृतक के पुत्र के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया की बीमारी होने के कारण मृत्यु हुआ है।
इसीलिए पोस्टमार्टम नहीं करने का आग्रह किया गया उसके बाद सदर थाना पुलिस के द्वारा पिकअप गाड़ी करके लाश को बिरौल के लिए प्रस्थान कर दिया गया।