औरंगाबाद के अम्बा के बहुचर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
औरंगाबाद के अम्बा के बहुचर्चित सुजीत मेहता हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई स्कूटी और चार मोबाइल बरामद किया है।
मामले में पुलिस पांच अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि सुजीत मेहता की हत्या पूर्व में हुई तीन लोगों की हत्या के प्रतिशोध में की गई उन्होंने कहा कि सुजीत की हत्या की साजिश हत्या के मामले में उसके जेल से छूटने के बाद आठ माह पहले जनवरी माह में ही रची गई थी।
हत्या के लिए 12 लाख की डील तय हुई थी। डील के बाद बीच में भी सुजीत पर अटैक की कोशिश की गयी थी लेकिन उस वक्त हमलावरों को सफलता नही मिल सकी थी। बाद में 5 अगस्त को अपराधियों ने हत्या को अंजाम दे डाला।
उन्होने बताया कि सुजीत मेहता हत्याकांड में मृतक की पत्नी दधपा बिगहा निवासी सुमन कुमारी के बयान पर 6 अगस्त को भादवि की धारा 302, 307 एवं 34 के तहत अम्बा थाना कांड संख्या-191/22 दर्ज किया गया था।
प्राथमिकी में अम्बा थाना के हड़िया निवासी आकाश कुमार सिंह, चुन्ना सिंह एवं चंदौत ढ़ोंगरा निवासी नंद किशोर को नामजद आरोपी बनाया गया था।
Previous Post : बिहार में फर्जी पुलिसवाले तो पकड़ाते रहे हैं
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel