प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की पहली बैठक की गई…
दरभंगा। सदर प्रखंड मुख्यालय कार्यालय स्थित गुरुवार को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में जिला भू- अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद जिला प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहे। बता दे कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा जिला पदाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार बैठक बुलाई गई।
यह बैठक न्यूनतम एक माह में दो बार होगी बैठक में सम्मिलित होना प्रत्येक सदस्यों के लिए अनिवार्य है तथा प्रत्येक सदस्य अनुपस्थित की स्थिति में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को इसकी सूचना जिलाधिकारी के माध्यम से सूचना उनके विभाग विभागीय प्रधान को देंगे।
वही गुरुवार की बैठक में अंचलाधिकारी इंद्रासन साह, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा शाहनवाज रहमत, बाल विकास परियोजना के प्रतिनिधि प्रधान लिपिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनिधि, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी भारत भूषण गुप्ता, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रखंड , प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार ,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पवन कुमार सिंह ,प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रितेश कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृतिका वर्मा प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना पदाधिकारी जीविका के प्रतिनिधि, प्रखण्ड उधान पदाधिकारी, शौचालय कोऑर्डिनेटर श्याम कुमार उपस्थित रहे।
वही प्रखण्ड उद्योग विस्तार पदाधिकारी, प्रखण्ड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी एवं सहायक अभियंता अनुपस्थिति थे। बैठक के अध्यक्षता कर रहे हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई और महीने में दो बैठक करना है सभी विभाग के पदाधिकारी के साथ।
वहीं कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे उनके खिलाफ स्पष्टीकरण भेजा जाएगा। वहीं बाल विकास परियोजना कार्यालय के प्रधान लिपिक पर जमकर बरसते हुए बताएं कि कार्यालय सहित आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति को देखते हुए जल्द सुधार करें अन्यथा इसकी रिपोर्ट विभाग को भेजा जाएगा। दूसरी बैठक में जो भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहेंगे उनके खिलाफ विभाग को लिखा जाएगा कार्रवाई हेतु है।