
मिथिलांचल के हृदयस्थली पावन धरा दरभंगा में बिहार विधान परिषद के सदस्य आदर्श नेता जनाब कारी सोहैब प्रथम बार पधारें
मिथिलांचल के हृदयस्थली पावन धरा दरभंगा में बिहार विधान परिषद के सदस्य सह बिहार युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष युवाओं के आदर्श नेता जनाब कारी सोहैब साहब विधान परिषद के सदस्य मनोनित होने के बाद प्रथम बार पधारें।
उनका अभिनंदन समारोह महानगर युवा राजद दरभंगा के अध्यक्ष राकेश नायक एवम् गौरा बौराम के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मो. अफजल अली खान , जिला युवा राजद के उपाध्यक्ष भोलू यादव, राजद महानगर प्रधान महासचिव सचिन राम, यूवा राजद प्रदेश महासचिव गोविंद यादव के नेतृत्व में भव्य जुलूस ढ़ोल-ताशे,गाना बजाना के साथ युवा राष्ट्रीय जनता दल,जिला राष्ट्रीय जनता दल और छात्र राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली मोड़ टाटा मोटर्स एजेंसी के रास्ते पूरा दरभंगा के विभिन्न वार्ड हर चौक – चौराहों पर महिला एवम् पुरुषों के द्वारा उन्हें माला, पाग एवम् चादर से सम्मानित करते हुए।
दरभंगा नगर निगम टाउन हॉल (राजेंद्र भवन) लेकर आए। भवन के मंच पर राष्ट्रीय जनता दल के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा बारी -बारी से फूल,गुलदस्ता, माला एवम् पाग से पूरे जोश एवम् जुनून के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता राकेश नायक एवम् अफजल अली खान ने सोहैब साहब को मिथिला के परंपरा अनुसार मखान के माला, पाग एवम् अंगवस्त्र चादर ओढ़ा कर सम्मानित किए।
मंच की अध्यक्षता कर रहे राजद के जिला अध्यक्ष किशोर कारी सोहैब साहब ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहे कि दरभंगा की पवन धरती पर युवाओं के द्वारा जो मेरा अभिनंदन एवम् स्वागत किया अथाह प्रेम,स्नेह दिया उससे मैं अभिभूत मेरे पास शब्द नहीं है कि किस तरह से यहां को जनता,कार्यकर्ता और संचालनकर्ता को धन्यवाद व्यक्त करू।
उसके बाद उन्होंने बीजेपी और केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए साफ साफ कहा किया कि भाजपा जितना भी ईडी,सीबीआई और आईटी अपने तीनों जमाई का दुरुपयोग कर ले लेकिन बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव , लालू परिवार और समाजवादी कभी डरने वाले नहीं है। उन्हें कोई माई का लाल नहीं डरा सकता है।
उपमुख्यमंत्री अपनी बातों से मुकरने वाले नहीं है उन्होंने जो वादा किया है कि युवाओं को 10 लाख नौकरी देंगे उस पर वो पूरी तरह काम कर रहे है। वो जरूर देंगे। उन्होंने युवाओं को धैर्य रखने को कहा है कि थोड़ा धैर्य रखिए सबको रोजी रोजगार और नौकरी जरूर मिलेगा।

उक्त बातें महानगर युवा राजद के अध्यक्ष राकेश नायक ने विज्ञप्ति जारी कर बताया उन्होंने भी इस भव्य अभिनंदन और स्वागत हेतु पूरे दरभंगा के जनता और राष्ट्रीय जनता दल के हर एक कार्यकर्ताओं। को बहुत – बहुत धन्यवाद सह आभार व्यक्त किया है। साथ ही अपना कीमती समय देने के लिए विधान परिषद सोहेब साहब को भी हृदय तल से शुक्रिया अदा किए।
उन्होंने यह कहा कि बहुत दिनों से बिहार का विकास का रथ रुका हुआ था। अब इस नई महागठबंधन की सरकार में बिहार विकास के पथ पर दौड़ेगी। सभी युवा, गरीब,महिला को सम्मान एवम् रोजगार प्रदान किया जायेगा। इस अभिनंदन एवम् स्वागत कार्यक्रम ने खूब जोश और जुनून के साथ अपना सहभागिता दिया।
रामनरेश यादव (पूर्व जिलाध्यक्ष) विमलेश यादव, मेराज करीमी (जिला प्रधान महासचिव) रजनीश यादव (विश्वविद्यालय अध्यक्ष) कृष्ण यादव (विश्वविद्यालय प्रभारी) विजय कुमार आर्यन (प्रदेश महासचिव) अभिषेक कुमार उपाध्यक्ष,अभिषेक कुमार, धीरज प्रकाश सोहेल खान अंकित कुमार प्रभास कुमार सचिन इमरान मोहित रोहित कुमार ललन कुमार, कृष्णा यादव, अफजल राजा खान, टिंकू बड़ी मोहमद कामरेआलम महताब, अमन महासेठ रोहन पूर्वे, मुकेश प्रसाद निराला, रमेश रमन, युवा राजद के प्रधान महासचिव मोहमद मेराज, मोहम्मद सद्दाम आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
Previous Post : सोवियत संघ के अंतिम नेता मिखाइल गोर्बाचेव का निधन, कोल्ड वार खत्म करने में थी भूमिका
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel