दरभंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक चोरी की घटना कम नहीं हो रही है

दरभंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक चोरी की घटना कम नहीं हो रही है.
दरभंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक चोरी की घटना कम नहीं हो रही है। रात के अंधेरे में बेखौफ बदमाश घर से मोटरसाइकिल को चुराकर आसानी से फरार हो रहे हैं।
बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के कबीरचक पंचायत बेहट गांव के वार्ड संख्या 7 स्वर्गीय राम विनय यादव पुत्र सुरेश यादव की लाल कलर का ग्लैमर BR07AB 3617 गाड़ी नंबर जो शुक्रवार को बीती रात अज्ञात चोरों ने गाड़ी को चोरी कर आसानी से भाग निकले।

वहीं दूसरी गाड़ी सदर थाना क्षेत्र के खुटवारा पंचायत पूरा कबरिया गांव के रामाशीष यादव के पुत्र आस्था नंद यादव के पैशन प्रो मोटरसाइकिल जिसका नंबर बीआर 064 7881 है शुक्रवार को देय रात्रि चोरों ने आसानी से घर के आंगन से गाड़ी ले उड़े,जिसको लेकर सदर थाना में आवेदन दिया गया,वहीं थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है दोनों का मोटरसाइकिल चोरी हो गया है रात्रि में।
दोनों का आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस मोटरसाइकिल चोर गिरोह का जगह-जगह पता किया जा रहा है |
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel