महिला कक्षपालों ने मंडल कारा, दरभंगा का नाम किया रौशन
महिला कक्षपालों ने दरभंगा का नाम किया रौशन। मंडल कारा, दरभंगा में पदस्थापित कक्षपालों का विभागीय निदेशानुसार दिनांक- 12.02.2022 से 12.04.2022 तक बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान, हाजीपुर, बीका में सिपाही भौतिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
(1) नाट्कला में प्रथम बेहतर प्रदर्शन के लिए मैडल तथा ट्रॉफी
(2) वॉली-वॉल के उपविजेता में मैडल तथा टॉफी
(3) प्रशिक्षण में OVER ALL बेहतर प्रदर्शन के लिए मेडल एवं
(4) आजादी के अमृत महोत्व पर पटना में आयोजित हाफ मैराथन -10 किमी. में भी मैडल, महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएँ,
बिहार पटना महोदय के द्वारा प्रदान किया गया। कक्षपाल श्रीमती कंचन यादव को (1) प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मैडल (2) वॉली-वॉल के उपविजेता टीम का मेडल एवं (3) प्रेड कमांडिग के लिए मेडल, महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएँ, बिहार पटना के द्वारा प्रदान किया गया।
कारा प्रशासन कक्षपालों के बेहतर प्रदर्शन के लिए खुशी प्रकट करता है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel