कोविड-19 संक्रमण के बढते संख्या को देखते हुए जिला में मास्क के उपयोग को किया गया अनिवार्य
सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनकर ही जाए : डीएम
कोविड-19 संक्रमण | सामाजिक दूरी दो गज दूरी का करें अनुपालन
कोविड-19 के संक्रमण के पुनः बढ़ती संख्या को देखते हुए दरभंगा जिला में इस पर नियंत्रण रखने हेतु जिलाधिकारी, राजीव रौशन द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर शत-प्रतिशत मास्क का उपयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।
कोविड-19 के संक्रमण के बढ़ते खतरे से बचने के लिए जारी की गई गाइडलाईन जिसमें दो गज की सामाजिक दूरी का पालन करना, बार-बार हाथ सेनीटाइज करना एवं सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनकर ही निकलना अनिवार्य कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में पुनः कोविड-19 के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को पुनः कोविड-19 की जाँच में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं तथा बचे हुए लाभुकों को ज्यादा तेजी से वैक्सीन लगाने पर जोर देने की बात कही गई।
COVID-19 विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 11 फरवरी, 2020 को नोवेल कोरोना वायरस SARS-CoV2 के कारण होने वाले रोग के लिए दिया गया नाम है। यह 2019 के अंत में वुहान, चीन में शुरू हुआ और तब से दुनिया भर में फैल गया है। COVID-19 का विस्तारित रूप है Corona VIrus Disease 2019 । कोरोना वायरस यह एक ऐसा संक्रमण है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से ट्रांसफर होता है। वर्तमान में इस वायरस के लक्षण सर्दी, जुकाम,बुखार, सुगंध नहीं आना, स्वाद नहीं आना, सांस लेने में तकलीफ होना और गले दुखना है। पूरी दुनिया में इस वायरस पर शोध जारी है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel