सीवान में दिन दहाड़े चोरों ने दो जगहों पर लाखों रुपए की हुई चोरी
बिहार डेस्क | संदीप यति,सीवान
सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में शातिर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में चोरों ने लाखों रुपए से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर ली है। चोरी की वारदात थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव चिन्तामनपुर तथा डुमरी गांव में हुई है।
बताते चलें कि थाना क्षेत्र के चिन्तामनपुर गांव निवासी बासुदेव पंडित के यहां देर रात्रि पहुंचे नकाबपोश अज्ञात चोरों ने पांच हजार नगदी 2 मोबाइल व 60- 70 हजार रुपये की गहनों की चोरी कर ली।
घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि शनिवार की रात हम लोग सो रहे थे। इसी दौरान अचानक नकाबपोश उनके घर में पहुंचे और अलमीरा में रखें नगदी गहने और दो मोबाइल जिसकी कीमत 20 हजार है कि चोरी कर ली। बताया कि घटना की जानकारी उन्हें रविवार की सुबह हुई जब वह सोच के लिए जगे।
बताया कि जब उन्होंने देखा तो मकान का सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को दी। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई सभी लोग व्याकुल हो गए और घर के बाहर निकल आए।
बात कानों कान पूरे गांव में फैल गई इसके बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जिसकी आवाज मकान मालिक ने इसकी जानकारी थाने की पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
बेटी की शादी के लिए पैसा इकट्ठा कर रही थी माँ वहीं दूसरी चोरी की घटना डुमरी गांव की है जहां डुमरी गांव में श्याम बहादुर साह के बथान से शातिर चोरों ने दो भैस वही एक गाय की चोरी कर ली।
घटना के बाद श्याम बहादुर साह की पत्नी आरती देवी ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी अक्टूबर माह में रखी गई थी। उसी में तीनों मवेशियों को पाल पोस कर बड़ा कर रहे थे। शादी की समय में 1भैंस और एक गाय तैयार होने वाली थी। उसी को बेचकर अपनी बेटी की विदाई करने वाली थी।
बाइट – आरती देवी,पीड़िता
Previous Post : दरभंगा शहर के लाल बाग स्थित अजंता बूट हाउस में इनकम टैक्स का छापा मारा गया
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel