Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर प्रशंसकों में दीवानगी, कुछ ही मिनट में बिके टिकट

Champions Trophy | भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने है जिससे प्रशंसकों में टिकटों की मांग काफी ज्यादा है। अधिकतर वर्ग के टिकट बिक चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर हमेशा ही प्रशंसकों में क्रेज रहता है, लेकिन जो फैंस अब तक टिकट नहीं खरीद सके हैं उन्हें निराशा हाथ लगेगी क्योंकि इस मैच के टिकट बिक चुके हैं।
क्रिकेट प्रशंसकों को 19 फरवरी से होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में होने वाले मुकाबले के लिए फैंस में दीवानगी चरम पर है। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए प्लान बना रहे प्रशंसकों को निराशा हाथ लगेगी क्योंकि इस मैच के टिकट बुकिंग खुलने के कुछ ही मिनट में बिक गए। दोनों टीमों के बीच ग्रुप चरण का मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा।

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने है जिससे प्रशंसकों में टिकटों की मांग काफी ज्यादा है। अधिकतर वर्ग के टिकट बिक चुके हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर हमेशा ही प्रशंसकों में क्रेज रहता है, लेकिन जो फैंस अब तक टिकट नहीं खरीद सके हैं उन्हें निराशा हाथ लगेगी क्योंकि इस मैच के टिकट बिक चुके हैं।
भारत के मुकाबलों के लिए टिकटों की बिक्री सोमवार को स्थानीय समयानुसार शाम चार बजे यानी भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे से शुरू हुई थी। दुबई क्रिकेट स्टेडियम के जनरल स्टैंड टिकट 125 दिरहम (करीब 3000 हजार रुपये) से शुरू था। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच की टिकटें दुबई में होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच के बाद उपलब्ध होंगी।
Champions Trophy | आठ टीमें हिस्सा लेंगी
चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी और कुल 15 मैच होंगे। इस बार मैचों की मेजबानी पाकिस्तान और दुबई करेंगे। भारतीय टीम के सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। वहीं, बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट 19 दिनों तक चलेगा जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से होगी। पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची मैचों की मेजबानी करेंगे। पाकिस्तान के हर एक मैदान पर तीन-तीन ग्रुप मैच खेले जाएंगे। भारत से जुड़े तीन ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा।
भारत का कार्यक्रम
भारत अपना पहला लीग स्टेज का मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान से मुकाबले के बाद टीम इंडिया को सात दिन का आराम मिलेगा। इसके बाद दो मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। भारत ने पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में जीती थी, तब महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान थे। 2002 में बारिश के कारण फाइनल रद्द हो गया था। तब भारत और श्रीलंका संयुक्त विजेता रहे थे। भारतीय टीम कुल मिलाकर चार बार फाइनल में पहुंच चुकी है। 2013 और 2002 के अलावा ऐसा 2000 और 2017 में हुआ था।