Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज बारिश और ठनका गिरने का अलर्ट, खराब मौसम में रहें सावधान
मौसम विभाग ने बिहार में बुधवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के आसार जताए हैं। कई जिलों में ठनका गिरने की भी आशंका जताई गई है। ऐसे में लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।
बिहार में कमजोर पड़े मॉनसून से बारिश संबंधी गतिविधियों में कमी आई है। हालांकि मौसम विभाग ने बुधवार को पश्चिमी, दक्षिणी और पूर्वी बिहार के कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी पटना, भागलपुर, मोतिहारी, गोपालगंज, गया समेत कई जिलों में ठनका गिरने और हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने वज्रपात के दौरान लोगों से सावधानी बरतते हुए घरों से बाहर न निकलने, पेड़ों और खंभों से दूर रहने की अपील की है।
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को उत्तरी बिहार के अधिकतर हिस्सों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। हालांकि मोतिहारी, बेतिया के कुछ इलाकों में ठनका गिरने की आशंका है।
इसके अलावा गोपालगंज, सीवान, छपरा, पटना, आरा, बक्सर, भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका और भागलपुर जिले में कुछ जगहों पर वज्रपात का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इन इलाकों में तेज हवाएं के साथ कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के भी आसार हैं। इसके अलावा सीमांचल में कहीं-कहीं बादल छाए रहने की संभावना है।
तापमान में बढ़ोतरी, तेज बारिश के आसार कम
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस हफ्ते बिहार में तेज बारिश के आ्सार कम हैं। ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, तेज हवाओं के चलने से राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान में कमी हुई है। मंगलवार को पश्चिमी चंपारण जिले में सर्वाधिक 36 डिग्री सेल्सियास तापमान रहा। इसके अलावा सभी जिलों में पारा 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel