NEET UG Re-Exam: नीट यूजी पुनःपरीक्षा में 813 उम्मीदवार हुए शामिल, 1563 अभ्यर्थियों के लिए हुआ था आयोजन

NEET UG Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा का आज दोबारा आयोजन किया गया। परीक्षा 1,563 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी। हालांकि, करीब 800 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।
NEET UG Re-Exam: रविवार को 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित की गई। एनटीए द्वारा कहा गया कि इस परीक्षा में लगभग 800 उम्मीदवार शामिल हुए हैं। एनटीए ने कहा, “आज नीट यूजी की पुनः परीक्षा में 1563 में से कुल 813 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।”
750 ने नहीं दी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 23 जून को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट – यूजी की पुनःपरीक्षा आयोजित की। कुल 1,563 उम्मीदवारों के लिए नीट रीटेस्ट आयोजित किया गया था। इन उम्मीदवारों को खोए हुए समय की भरपाई के लिए ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, जिसके कारण इस निर्णय पर विवाद हुआ था। कुल 1,563 उम्मीदवारों में से 750 छात्रों ने NEET रीटेस्ट 2024 छोड़ दिया।

13 जून को एक याचिका की सुनवाई के दौरान केंद्र ने शीर्ष अदालत को जानकारी दी थी कि एनटीए द्वारा 1,563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स दिए जाने का निर्णय वापस ले लिया गया है। केंद्र ने आगे बताया था कि इन उम्मीदवारों के लिए नीट यूजी परीक्षा 23 जून को पुनः आयोजित की जायेगा, जिसका परिणाम 30 जून को घोषित किया जायेगा।
हालांकि, परीक्षा में शामिल होने की कोई बाध्यता नहीं थी लेकिन यदि कोई उम्मीदवार परीक्षा नहीं देता है तो काउंसलिंग के लिए उसके वास्तविक अंक ही मान्य होंगे। इसका अर्थ है कि उस उम्मीदवार के ग्रेस अंकों को काउंसलिंग के लिए नहीं जोड़ा जायेगा। आज आयोजित हुई पुनः परीक्षा में 1,563 में से 813 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 750 अनुपस्थित रहे।
क्यों पोस्टपोन हुआ नीट पीजी एग्जाम?
Health Ministry का कहना है कि ‘हाल के दिनों में कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं की पवित्रता भंग होने के आरोपों के मद्देनजर ये कदम उठाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने फैसला लिया है कि नीट पीजी एंट्रेंस एग्जाम की प्रक्रिया की पूरी तरह से जांच की जाएगी। उसके बाद एग्जाम लिया जाएगा। ये परीक्षा मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए National Board of Examination (एनबीई) द्वारा आयोजित की जाती है।’