
नाबार्ड के द्वारा लाह चूड़ी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. दरभंगा हनुमान नगर प्रखंड अरैला गांव में बुधवार को नाबार्ड के सूक्ष्म उद्ममिता विकास योजना के अंतर्गत लाह चुड़ी बनाने के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
इस प्रशिक्षण का आयोजन आहार महिला संस्था के द्वारा अरैला कृषि भवन पर किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण में जीवीका समूहओं से जुड़ी 30 महिलाओं को लहठी चूड़ी बनाना सिखाया जाएगा।
इस प्रशिक्षण को जीवीका द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में नाबार्ड की ज़िला विकास प्रबंधक आकांक्षा ने बताया कि महिलाएँ हुनर सिखें और घर पर ही काम कर के अपनी आमदनी बढ़ा सकती हैं।

यह प्रशिक्षण उनके जीविकोपार्जन में सहायक होगा।
उन्होंने महिलाओं से अनुरोध किया कि वो 15 दिन पूर्ण निष्ठा से कार्य सिखें और तद्उपरांत इस काम से अपनी आमदनी बढ़ाए।
जीवीका के बीपीएम ने बताया कि अगर महिलाएँ अच्छे से काम करती है ।
तो उनका उत्पादक समूह बनाया जा सकता है और ऋण की व्यवस्था की जाएगी।
उन्हें विपणन भी सहयोग प्रदान किया जाएगा। मौक़े पर आहार महिला संस्था की सचिव रागिनी कुमारी के द्वारा लाह के संबंध मे विस्तार से बताया गया। दक्ष प्रशिक्षक द्वारा लाह चूड़ी बनाना सिखाया जाएगा। नाबार्ड के द्वारा लाह चूड़ी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel