गैस सिलेंडर फटने से दो बच्ची की दर्दनाक मौत

गैस सिलेंडर फटने से दो बच्ची की दर्दनाक मौत
कुशेश्वर स्थान प्रखण्ड अन्तर्गत बरगाँव पंचायत के नारायणपुर गाँव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई ।
जिसमें जलकर दो मासूम बच्ची की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिबार की सुबह एग्यारह बजे राधेश्याम राम के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई |
और देखते ही देखते लगभग दस घर जलकर राख हो गई ।

बडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया ।इस अगलगी में पिरीत परिवार के घर में रखा कपडा, अनाज, सहित अन्य समान जलकर राख हो गया ।
पंचायत के मुखिया व ग्रामीणों ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस अग्नि पिरीत मजदूर का घर जल जाने से परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पडा है ।
वहीं अंचलाधिकारी ने कहा कि घटना स्थल के जांच उपरान्त उचित मुआवजा दिया जाएगा ।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel