डाॅ ईनू की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

डाॅ ईनू की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
दरभंगा :——-
विद्यापति सेवा संस्थान की आजीवन सदस्य, समाज सेवा के प्रति समर्पित चिकित्सिका डाॅ ईनू की छठी पुण्यतिथि वृहस्पतिवार को विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में एमएमटीएम कालेज परिसर में मनाई गई।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने डाॅ ईनू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को रेखांकित करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण करने उपरांत दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत पुण्यात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
मौके पर उपस्थित एमएमटीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डाॅ उदय कांत मिश्र ने कहा कि मृत्यु लोक में वैसे तो सभी लोग मरने के लिए ही आते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो अपने समाज के लिए कुछ कर गुजरते हुए सदा के लिए अमर हो जाते हैं और ईनू ने अपनी प्रतिभा से अल्प जीवन में इसे साबित कर दिखाया।
सिनेटर डॉ रामसुभग चौधरी ने कहा कि मिथिला-मैथिली आंदोलन के शीर्षस्थ स्तंभ डाॅ बैद्यनाथ चौधरी बैजू कि आत्मजा ईनू में उनके पिता की आत्मा बसती थी। जिसे अल्प जीवन में ही अनेक अवसरों पर उसने साबित कर दिखाया। डॉ सुदिष्ट नारायण चौधरी ने उन्हें माँ जैसी सहनशील एवं पिता जैसा ऊर्जावान चिकित्सक बताया।

महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने डाॅ ईनू से जुड़े अनेक प्रसंगों की चर्चा करते बताया कि अपने चिकित्सक धर्म का पालन करते हुए किस प्रकार वह संक्रमित मरीजों का इलाज करते स्वयं संक्रमण का शिकार होकर असमय काल के गाल में समा गई। अपने संबोधन में उन्होंने ईनू की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किए जाने की घोषणा की।
सभा का संचालन करते हुए प्रवीण कुमार झा ने डाॅ ईनू को आधुनिक समाज के युवाओं के लिए आदर्श का आईना बताते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें मेधावी करार दिया। श्रद्धांजलि सभा में
विद्यापति टाइम्स के विनोद कुमार, डॉ राज किशोर झा, डॉ शिशिर कुमार झा, प्रो चंद्र मोहन झा पड़वा, भागीरथ चौधरी, सुमन कुमार झा, प्रेम कुमार चौधरी, आशीष चौधरी, पुरूषोत्तम वत्स आदि ने भी अपने विचार रखे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel