CALL NOW 9999807927 & 7737437982
राष्ट्रीय

Tunisha Sharma Death News: शीजान की मां ने तुनिशा की मौत पर दिया बयान, काम्या पंजाबी ने उठाया यह मसला

TV Actress Tunisha Sharma Death News Live Updates: टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। इस मामले में आरोपी बनाए गए को-स्टार शीजान खान को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा जा चुका है। आइए आपको इस मामले के हर अपडेट से रूबरू कराते हैं।

तुनिशा की मौत पर काम्या पंजाबी का ट्वीट

तुनिशा की मौत ने सभी को सदमें में डाल दिया है। बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक सभी दिवंगत अभिनेत्री की मौत पर शोक जता रहे हैं। इसी क्रम में अभिनेत्री काम्या पंजाबी ने भी ट्विट कर अपनी प्रतीक्रिया दी है। वह लिखती हैं, ‘आज की पीढ़ी को क्या हो गया है? अपनी दिक्कतों, अपनी परेशानियों से निपटने के लिए थोड़ा तो हिम्मत रखो। इतनी आसानी से जिंदगी को क्यों छोड़ देते हैं? वह इतने कमजोर क्यों हैं? प्लीज ऐसा कठोर कदम उठाने से पहले अपने माता-पिता के बारे में सोचें, प्लीज उन्हें कुछ महत्व दें वे भी मौत से ज्यादा कष्ट भोगते हैं।’

शीजान की मां ने दिया बयान

इस केस में तुनिशा की मां के लगातार बान सामने आ रहे हैं। लेकिन इस बीच अब शीजान खान की मां का भी बयान सामने आया है। अभिनेता की मां ने अपने बयान में कहा- तुनिशा बहुत प्यारी बच्ची थीं। इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं कह सकूंगी। वह मेरी भी बच्ची की तरह ही थी। इस मामले में पुलिस अपना काम कर रही है और मेरा बेटी शीजान भी पुलिस के साथ सहयोग कर रहा है। यह एक बड़ा मामला है, सच सभी के सामने आकर ही रहेगा।

शीजान ने तुनिशा से क्यों किया ब्रेकअप?

पुलिस पूछताछ में शीजान ने तुनिशा से ब्रेकअप की वजह का भी खुलासा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। सूत्रों के मुताबिक जब पुलिस ने पूछा कि तुनिशा से ब्रेकअप क्यों किया? तो इसका जवाब देते हुए आरोपी ने पुलिस को बताया कि तुनिशा श्रद्धा मर्डर केस के बाद से काफी तनाव में थीं। श्रद्धा मर्डर केस के बाद देश में सोशल मीडिया और टीवी पर चल रही चर्चा से वह टेंशन में आ जाती थी। शीजान ने बताया कि उम्र और धर्म का हवाला देकर मैंने तुनिशा से शादी से इनकार कर दिया था और ब्रेकअप कर लिया था। 

मां ने ड्राइवर से फोन कर क्या पूछा?

घटना वाले दिन तुनिशा की मां ने दिवंगत अभिनेत्री के ड्राइवर से फोन करके उसका हाल पूछा था। अभिनेत्री की मां ने पुलिस को बताया कि  ‘सुसाइड से करीब 20 मिनट पहले मैंने तुनिशा के ड्राइवर को फोन किया था। उससे तुनिशा का हाल पूछा था। उस समय ड्राइवर ने बताया था कि तुनिशा शिजान के साथ बैठकर खाना खा रही है। इसके बाद ही कुछ ऐसा हुआ, जिसके चलते तुनिशा ने सुसाइड किया है।’

Previous Post: बिहार के गया में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Tunisha Sharma Death News: शीजान की मां ने तुनिशा की मौत पर दिया बयान

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button