Bihar: दो महिला पुलिसकर्मियों ने सड़क पर की एक बुजुर्ग की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो तो आगबबूला हुए लोग
Bihar: दो महिला पुलिसकर्मियों ने सड़क पर की एक बुजुर्ग की पिटाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो तो आगबबूला हुए लोग
बिहार के कैमूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Bihar Police Viral Video) हो रहा है जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी एक बुजर्ग की बेरहमी से पिटाई करती दिखाई दे रही हैं। पिटाई की असली वजह क्या है, इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।
बताया जा रहा है कि दोनों महिला पुलिसकर्मी जाम को खुलवाने की कोशिश कर रही थी और इसी दौरान बुजुर्ग सड़क पार कर रहे थे। दोनों में कहासुनी हुई और महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी।
इंग्लिश के अध्यापक हैं बुजुर्ग
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों महिला पुलिसकर्मी बुजुर्ग (Policewomen Brutally Beat Teacher) को पीट रही हैं और बुजर्ग बचने की कोशिश कर रहा है। जानकारी के मुताबिक़, बुजुर्ग का नाम नवल किशोर पांडेय (Naval Kishor Pandey) है वह डीपीएस में इंग्लिश के टीचर हैं। ६५ वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।
भड़के यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट
@Socialist_arun यूजर ने लिखा कि अपने पिता की उम्र के व्यक्ति से इस प्रकार का व्यवहार अमानवीय है, मामला जो भी हो लेकिन पुलिस का यह कृत्य बेहद असंवेदनशील है अमानवीय है। @AnuragChaddha यूजर ने लिखा कि अपराधियों से रोज मार खाते हैं और अपना ज़ोर ऐसे बुजुर्ग टीचरों पर चलाते हैं। @dharmendramedia यूजर ने लिखा कि कहा जा रहा कि बुजुर्ग की गलती ये थी कि साइकिल से चलते गिर गए और जल्दी नहीं उठ पाए तो ट्रैफिक जाम लग गया। इसी बात पर पिटाई शुरू कर दी।
@prabhakarkaimur यूजर ने लिखा कि ये महिलाएं पुलिस के भेष में राक्षस हैं? पुलिस की क्रूरता की ये पहली मिसाल नहीं है, फिर भी इन महिलाओं को भी उचित सजा मिलनी चाहिए। @Sachindey_98 यूजर ने लिखा कि ये महिला पुलिसकर्मी के नाम पर कलंक है एक बुजुर्ग आदमी को इस तरह पिटाई करना एक महिला पुलिसकर्मी को शोभा नहीं देता। एक यूजर ने लिखा कि बिहार में ही नहीं बल्कि देश में भी पुलिस रिफॉर्म की जरूरत है।
वहीं प्रशांत किशोर (Prashant Kumar) ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोरदार हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने लिखा कि कैमूर ज़िले के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले इस बुजुर्ग सज्जन की गलती सिर्फ इतनी थी कि साईकिल से गिर गए और उठने में थोड़ी देर हो गयी।
ये नीतीश जी के अधिकारियों का जंगलराज हैं। चोर-उच्चके राज कर रहे हैं और जनता पर लाठियाँ बरसाई जा रही हैं। वहीं मामला अधिक बढ़ता देख बिहार पुलिस (Bihar Police) ने मामले की जांच का आदेश दिया है।
Previous Post: Bigg Boss 16 में एंट्री लेते ही एकता कपूर ने किया बड़ा ऐलान, निमृत कौर को इस फिल्म के लिए किया साइन